भड़काऊ पोस्ट डालने में आठ खुराफातियों पर रिपोर्ट दर्ज

हाफिजगंज (बरेली)। थानाक्षेत्र के कुंवरपुर बंजरिया में कांवड़ यात्रा गुजरने के बाद खुराफातियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर एक समुदाय को धमकाया।पोस्ट के साथ मातमी जुलूस का वीडियो भी शेयर किया। इसे लेकर अधिकारियों को ट्वीट किया गया तो पुलिस ने आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज भड़काऊ पोस्ट डालने में आठ खुराफातियों पर रिपोर्ट नौ अन्य संदिग्ध भी हिरासत में की। नौ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।कुंवरपुर बंजरिया में धर्मस्थल की गली में कांवड़ के रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। इसमें एसपी देहात और एडीएम प्रशासन ने दोनों पक्षों की बात सुनी। एक पक्ष ने बताया कि इस रास्ते से डीजे लेकर कांवड़िये कभी नहीं जाते थे।इस पर दोनों पक्षों में सहमति बनी कि डीजे नहीं जाएगा। ढोल के साथ कांवड़ का जत्था परंपरागत मार्ग से निकाला जाएगा। इस बात से एक पक्ष के कुछ युवा नाराज हो गए।पुलिस ने रविवार को सुरक्षा बंदोबस्त के बीच कांवड़ जत्था गांव से कछला के लिए रवाना कर दिया।इस दौरान सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा, इंस्पेक्टर हाफिजगंज फोर्स के साथ मौजूद रहे।कांवड़ यात्रा गुजरने के बाद दूसरे समुदाय के कुछ खुराफाती लोगों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल दी। इसे लेकर जत्थेदारों ने रोष जताते हुए एडीजी व आईजी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को वीडियो के साथ ट्वीट कर शिकायत की।हाफिजगंज पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले आठ आरोपी सद्दाम उर्फ नाजिम रजा, उवैश,सोहिल, मुस्तफा उर्फ मुन्ना, अरमात,ताहिर हुसैन, सलमान, सलमान पुत्र सादिक हुसैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।दबिश देने पहुंची पुलिस टीम से की अभद्रता रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने गांव में आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी।वहां आरोपी तो नहीं मिले पर उनके परिजन पुलिस से अभद्रता करने लगे।इस पर पुलिस ने गांव के नौ लोगों उस्मान, फुरकान, जकी अहमद, भूरे हसन, इस्ताकर, इकबाल, आकिब, सब्बीर हुसैन और मोहम्मद नवी को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए लोगों को मंगलवार को शांतिभंग में जेल भेजा जाएगा।चार आरोपी मुंबई-जयपुर में, गिरफ्तारी के लिए टीम बनी भड़काऊ पोस्ट करने वाले चार आरोपी जयपुर व मुंबई में काम कर रहे हैं।उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बना दी है। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपियों की इस स्तर पर भी जांच की जा रही है कि कहीं यह युवा किसी ऐसे संगठन से तो नहीं जुड़े हैं जो देश विरोधी मानसिकता से काम कर रहे हैं।