सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के अनिश्चित कालीन हड़ताल बड़े ही उत्साह से प्रारम्भ हुआ 

बैकुण्ठपुर। छ.ग. सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन कोरिया का अनिश्चित कालीन आंदोलन 10 अगस्त से अगस्त क्रांति के रूप मे बड़े ही जोशो खरोश के साथ प्रारम्भ हुआ। जिसमे पूरे कोरिया जिले से शिक्षक एल बी संवर्ग शामिल रहे। मंच का संचालन ऊर्जावान साथी कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश एक्का ने कर के सभी कर्मचारियों मे ऊर्जा भर दी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संरक्षक राजेंद्र सिंहने कहा कि जब क्रांति होती है तो हमारे लिए ये महत्वपूर्ण है कि हम युद्ध के मैदान मे अपनी मांगों के लिए धरना स्थल मे उतरे है एकमात्र रोशनी की किरण आंदोलन होता है जिसे हम प्रजातान्त्रिक तरीके से करने के लिए एकत्रिक हुए है यदि नीव तैयार करने वाला भावी पीढ़ी को तैयार करने वाला अगर गर्मी मे तपस्या कर रहे हैं तो निश्चित रूप से तकलीफ बड़ी होंगी किन्तु यदि हमारे पास हौसला है तो सफलता निश्चित ही मिलेगी।जिला अध्यक्ष विस्वास भगत ने कहा कि साथियों ये आंदोलन अंतिम आंदोलन है आप सभी को ज्ञात है कि ये अगस्त का महीना चल रहा है आचार संहिता सितंबर माह मे लग जायेगा आज वेतन विसंगति, पूर्ण पेंशन एक बड़ा मुद्दा है जिससे एबी शिक्षक वंचित है हमें हताश होने की जरूरत नहीं है साथियों क्योंकि हम लोग संघर्ष करने वाले लोग है। रवि पाण्डेय ने कहा कि आज हम पंडाल पर है ये हमारी पहली सफलता है पूर्ण सफलता भी मिलेगी सीताराम राजवाड़े ने कहा कि आज मै अपने हक व अधिकार के लिए अपने परिवार समेत बच्चों को भी ले आया हूँ।कोषाध्यक्ष रामदेव विश्वकर्मा ने कहा कि हम शासन तक अपनी मांग को पहुंचाने के लिए आवाज़ लगा रहे है यदि शासन चाह ले तो हमारी वेतन विसंगति, पूर्ण पेंशन को देना कोई बड़ी चीज नहीं है। आज के आंदोलन मे फेडरेशन के संरक्षक राजेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष विस्वास भगत, जिला सचिव रवि पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रामदेव विश्वकर्मा, संगठन मंत्री फलिता टोप्पो, जीवन झरना तिर्की, बसंती रजवाड़े, सीमा सिंह, कृष्णा जायसवाल, सबुत्री खाखा, कुलदीप जायसवाल, विजेंद्र कुमार, अशोक पाण्डेय, सुनील कुजूर, ओसकर मिंज, सुशील कुमार सिंह, प्रकाश बड़ा, उपाध्यक्ष सिद्धविनायक पाण्डेय, गंभीर सिंह, दीपक तिर्की,अवधेश शर्मा, संजय सिंह ठाकुर, शेख सलमान, ब्लाक अध्यक्ष कमलेश मारिक, कल्याण सिंह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह समेत शिक्षक एल बी साथी उपस्थित थे।