चकिया- विधायक कैलाश आचार्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ से किया मुलाकात, विधानसभा क्षेत्र की इन समस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया-विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक कैलाश खरवार ने सोमवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय पर औपचारिक मुलाकात किया। इस दौरान विधायक ने अपने चकिया विधानसभा क्षेत्र की कई समस्याओं को भी सीएम के सामने रखा। और उन समस्याओं के समाधान के लिए मांग करते हुए पत्रक भी सौंपा। जिसका सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

जिसमें मुख्य रूप से विधायक कैलाश आचार्य द्वारा चकिया क्षेत्र के मुहम्मदाबाद में स्थित सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड और बीएससी की कक्षाओं को संचालित करने का मांग किया जिससे कि दूरदराज जाकर पढ़ने वाले ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अपने नजदीकी महाविद्यालय में ही अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके और उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण के तहत चलाए जा रहे अभियान के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम सभाओं में छोटी और बड़ी नाली और सीसी रोड के निर्माण कराए जाने को लेकर भी पत्रक सौंपा। जिससे कि हर एक गांव में संपूर्ण विकास हो सके और लोगों को उसका लाभ मिल सके। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी समस्याओं के जल्द समाधान को लेकर आश्वासन दिया।

इसके बाद विधायक कैलाश खरवार ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी उनके कार्यालय पर पहुंचकर औपचारिक मुलाकात किया। और इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र की कई समस्याओं को भी डिप्टी सीएम को अवगत कराया। जिसका संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ने उन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही खुद डिप्टी सीएम ने अपने फेसबुक पर टि्वटर हैंडल से विधायक कैलाश आचार्य के साथ अन्य कई विधायकों के मुलाकात की तस्वीरें साझा की।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि डॉ केशवमूर्ति पटेल, अजय कुमार सिंह सपना सहित कई लोग मौजूद रहे।