अनोखी पहल: स्वयं वार्ड मेंबर घर-घर जाकर लोगों के बनवा रहे आयुष्मान कार्ड

बीसलपुर - मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार आयुष्मान कार्ड नगर और ग्रामीण क्षेत्र में संस्थाओं के द्वारा बनाए जा रहे हैं। नगर में स्वयं वार्ड नंबर 5 के मेंबर प्रतिनिधि एवं समाजसेवी अमित भोजवाल ने खुद मोर्चा संभाला है और सरकारी कर्मचारियों को अपने साथ लेकर अपने वार्ड में प्रत्येक व्यक्ति के घर घर में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल सके वह बिना भेदभाव किए प्रत्येक घर घर में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं ऐसे में मोहल्ले वासी काफी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्हें अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना नहीं पड़ रहा है यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी अमित भोजवाल समाज के हित में कार्य करते रहे हैं और उन्होंने अपना जीवन समाज हित के कार्यों में लगा दिया है यही वजह है कि उन्हें पूरे वार्ड का भरपूर समर्थन मिलता रहा है वहीं अमित भोजवाल ने बताया कि जल्दी वह मोहल्ले में आयुष्मान कार्ड का कैंप लगवा कर लोगों को इसका लाभ देंगे।