केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने दूसरे दिन बरखेड़ा अनुराग बैंकट हाल में आशा संगिनी को किया पुरस्कृत किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने किया संचालन

अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत दूसरे दिन केंद्रीय राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद ने सड़क दुर्घटना में एस एस बी जवान वीरपाल एवं उनके पुत्र की मृत्यु के दुखद समाचार पर उनके निवास परसिया बीसलपुर में शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी एवं एसएससी जवान के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने बरखेड़ा के अनुराग बैंकट हाल में आशा कार्यकत्री एवं संगिनी को पुरस्कार स्वरूप प्रेशर कुकर वितरण किए श्री जितिन प्रसाद के हाथों उपहार पाकर सभी आशा कार्यकत्रियों एवं संगिनी के चेहरे खिल उठे आशाओं एवं संगीनियों को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि आप सब की बदौलत ही स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का सही लाभ घर-घर पहुंचता है श्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत के ओकेजन हाल में पीलीभीत क्षेत्र की 500 से अधिक आशा कार्यकत्रियों एवं संगिनी को भी प्रेशर कुकर वितरण कर अपने संबोधन में कहा कि आपके यहां घर आकर इसी प्रेशर कूकर से बने आपके हाथों का खाना खाएंगे यह तो एक छोटी सी भेंट है आपके मानदेय बढ़ाने को भी शासन में बात रखेंगे श्री जितिन प्रसाद ने सीएमओ पीलीभीत श्री आलोक शर्मा से सभी को स्मार्टफोन की व्यवस्था करने को कहा आशा कार्यकत्रियों एवं संगीनियों से उनकी समस्याएं जानी कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद लेखराज भारती गोकुल प्रसाद मौर्य आयुष मिश्रा रेनू राज सोनू बाल्मिक कमलेश गंगवार डॉक्टर सौरभ श्रीमती सभ्यता वर्मासहित तमाम पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि साथ थे कार्यक्रम सीएमओ पीलीभीत श्री आलोक शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की देखरेख में हुआ कार्यक्रम का संचालन देव स्वरूप पटेल ने किया