जेकेएसएस वृक्षारोपण कार्यक्रम का उपजिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

सामाजिक वानिकी वन विभाग व जन प्रतिनिधियों ने जेकेएसएस के पदाधिकारियों के साथ रोपित किए पौधे


पीलीभीत।जनपद के विकासखंड पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम जमुनियाआयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुनिया के प्रांगण में बुधवार को जन कल्याण सुरक्षा संघ के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का कलीनगर उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने अपने कर कमलों द्वारा पौधरोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार सामाजिक संस्था जन कल्याण सुरक्षा संघ के पदाधिकारीयों एवं सामाजिक वानिकी वन विभाग के अधिकारीयों तथा जनप्रतिनिधियों समूह सखियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण मेंफलदार छायादार एवं औषधीय के विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधों का वृक्षारोपण किया उसके बाद गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सामाजिक वानकी के क्षेत्रीय वनाधिकारी रेंज पूरनपुर सोबरन लाल ने वृक्षों के महत्व बताते हुए कहा कि मनुष्य भोजन के बिना एक माह जल के बिना एक सप्ताह रह सकता है लेकिन वायु ऑक्सीजन के बिना एक पल भी नहीं रह सकता है इस लिए पेड़ों का लगाना अत्यंत जरूरी है उसके साथ-साथ उनकी रक्षा और सुरक्षा करना सभी का दायित्व कर्तव्य बनता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. देवेश गिरी ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है पर्यावरण को शुद्ध रखने का काम करते हैं हर किसी को औषधिदार वृक्ष ज्यादा से ज्यादा लगाना चाहिए क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ. विवेक सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाना जितना जरूरी है उससे ज्यादा जरूरी है उनको जीवन दान देना जिस प्रकार से मां अपने बच्चों को जन्म देकर उसका पालन पोषण करती है इस तरह से हम सबको ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए और उनको जीवन दान देना चाहिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि प्राचीन समय में मनुष्य का भोजन वस्त्र आवास आदि आवश्यकताएं वृक्षों से पूरी होती थी, वृक्षों के फल भोजन था एवं वृक्षों की छाल और पत्तियां मनुष्य के वस्त्र हुआ करते थे और लकड़ी तथा पत्तियों से बनी हुई झोपड़ी उसका आवास हुआ करता था और मनुष्य का वर्षों से घनिष्ठ संबंध रहता था आज भी वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वृक्ष के बिना ऑक्सीजन के बिना हम एक पल जीवित नहीं रह सकते हैं इसीलिए हम चाहते हैं कार्यक्रम में सभी लोग संकल्प लें की एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे और उनको जीवनदान देने के लिए सिंचित कर सुरक्षा प्रदान करना चाहि कार्यक्रम मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्रीपाल सिंह कपिल कुमार उप क्षेत्रीय वनाधिकारी सामाजिक वानकी अजमेर सिंह वन दरोगा सिद्धार्थ मिश्रा वन दरोगा आशीष कुमार वन दरोगा हर्षित मिश्रा वनरक्षक निपेंद्र कुमार वनरक्षक प्रदीप कुमार वन दरोगा वन चौकी जमुनिया मूलचंद पाण्डेय जिला प्रभारी लुकमान खान जिला संगठन मंत्री चंद्रकांता महिला जिला अध्यक्ष बृजेश सिंह तहसील अध्यक्ष कलीनगर भूपराम पासवान तहसील सचिव कलीनगर कमल राठौर तहसील उपाध्यक्ष कलीनगर पूनम देवी ब्लॉक अध्यक्ष महिला बरखेड़ा हरिशंकर यादव ग्राम अध्यक्ष जमुनिया शिव सिंह यादव ग्राम अध्यक्ष ढकिया केसरपुर रामचंद्र लाल पासवान ग्राम प्रधान जमुनिया चंद्रप्रकाश वर्मा ग्राम प्रधान आसपुर धीरज यादवडॉ श्याम सुंदर वर्मा अर्जुन यादव अजय वर्मा मोहम्मद आजाद राघव मिश्रा पुष्पा देवी समूह सखी उजाला प्रेरणा मनी वर्मा अध्यक्ष राधे-राधे प्रेरणा रेखा सदस्य कर्म भूमि प्रेरणा लक्ष्मी सदस्य कर्मभूमि प्रेरणा सुखरानी बैंक सखी मां सरस्वती प्रेरणा रीना समूह सखी मां दुर्गा प्रेरणा ज्योति सदस्य मां दुर्गा प्रेरणा सहित आदि लोगों ने प्रतिभागी रही कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ मिश्रा वन दरोगा सामाजिक वानिकी ने किया!