तस्वीर फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन आया हरकत में, छात्रावास संचालन में अनियमितता बरतने पर अनाधिकृत रूप से छात्रावास में प्रवेश करने पर दो कर्मचारी हुए निलंबित।

आदिवासी छात्रावासो में अनिमिताए थमने का नही ले रहे है, नाम,

जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के अन्दर अधीक्षक और उनके साथी के द्वारा शराबखोरी किये जाने का तस्वीर शोसल मीडिया में वायरल

तस्वीर फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन आया हरकत में, छात्रावास संचालन में अनियमितता बरतने पर अनाधिकृत रूप से छात्रावास में प्रवेश करने पर दो कर्मचारी हुए निलंबित।

पेंड्रा । आदिवासी छात्रावासो में अनिमिताए थमने का नाम नही ले रही है जहां बस्तर के सुकमा में जहा आदिवासी बच्ची के छात्रावास अधीक्षक के पति के द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया तो वहीं एक अन्य मामले में छात्रावास में रहने वाली नाबालिक छात्रा के पिटाई का तस्वीर फोटो वायरल हो गया जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा बच्ची की पिटाई की जा रही थी अभी यह दोनों मामले शांत भी नही हुए थे कि जिले के गौरेला ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायत कोरजा में स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास जो ग्राम पंचायत भवन कोरजा के हाई स्कूल के सामने का है जहां पर आदिवासी बच्चो के परिजन अपने बच्चो के बेहतर भविष्य को गढ़ने के लिए उन्हें प्रशासन की जवाबदारी में आदिवासी छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करने भेजा जाता है पर बच्चों के परिजनों को नही पता था कि यहां पर उनके बच्चो को बेहतर भविष्य नही बल्कि जिन्हें इनकी जवाबदारी सौपी गई है। वही लोग बच्चो के छात्रावास में शराबखोरी करते है। जी हां सुनने में थोड़ा आश्चर्य होगा पर यह बिलकुल सही है वहीं कोरजा स्थित आदिवासी छात्रावास का कल रात की तस्वीरें शोषल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है जिसमे छात्रावास के अन्दर छात्रावास अधीक्षक कोरजा उतरा दिवाकर, रेवा लाल सोनवानी रोजगार सहायक कोरजा,गोरेलाल कोल निवासी कोरजा के साथ एक अन्य छात्रावास का अधीक्षक चारों व्यक्ति छात्रावास के अंदर ही बैठकर कच्ची महुआ शराब पी रहे थे और चना, प्याज ,पापड़ , अंडा को चखने के रूप में उपयोग कर रहे थे और शराब पीने में मस्त थे तभी आदिवासी छात्रावास के अंदर शराबखोरी करने की भनक गाँव के उप सरपंच अभय वर्मा और कुछ ग्रामीणों को हो गई और वे सभी अचानक छात्रावास पहुच गए और सभी को रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद शराबखोरी करने वाले लोगो का विवाद भी ग्रामीणों से होने लगा जिसके बाद मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए वे तत्काल मौके पर सहायक आयुक्त डॉ ललित शुक्ला अपने अधिकारियो को लेकर मौके में पहुंचे जांच के दौरान पाया गया कि हॉस्टल अधीक्षक उतरा दिवाकर,रोजगार सहायक रेवालाल सोनवानी दोनो शराब के नशे में है वही अधिकारियों के पूछताछ में भी यह बात सामने आई कि जिसके बाद रोजगार सहायक रेवालाल सोनवानी ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर को बुलाकर सहायक आयुक्त ललित शुक्ला के सामने ही गांव के उपसरपंच अभय वर्मा से गाली गलौज करने लगे तब अधिकारी के द्वारा डांट कर उन लोगों को हॉस्टल से बाहर किया गया मौके पर जब काफी विवाद की स्थिति बनने लगी तो गौरेला पुलिस मौक़े पर पहुंचकर मामले को संभाला और छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों से मुलाकात करते हुए बच्चो से भी छात्रावास में शराब खोरी की बात पूछी गई तो मासूम बच्चों ने दबी जुबान से कहा कि हां सर यहां बैठ कर पीते हैं अपने साथियों के साथ शराब पीते है पूरी घटना सहायक आयुक्त को भी दे दी गई है। वहीं पुलिस के द्वारा थाने आकर शिकायत दर्ज कर आगे पुलिसिया कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है तो वहीं छात्रावास अधीक्षक और रोजगार सहायक समेत सभी 4 लोग जो नशे में मिले सहायक आयुक्त ने सादे कागज में माफीनामा लिखवा कर मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को किये जाने की बात कही है।

1. छात्रावास संचालन में अनियमितता बरतने और अनधिकृत रूप से छात्रावास में प्रवेश करने पर दो कर्मचारी निलंबित।

वहीं छात्रावास संचालन में अनियमितता बरतने और अनधिकृत रुप से छात्रावास में प्रवेश करने पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जारी आदेशों के तहत प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोरजा विकास खण्ड गौरेला के प्रभारी, छात्रावास अधीक्षक उत्तरा दिवाकर मूल पद शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर के द्वारा छात्रावास में 1 अगस्त 2023 रात में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश एवं छात्रावास संचालन में अनियमितता की शिकायत पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला के द्वारा निरीक्षण उपरांत शिकायत सही पाया गया, जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री दिवाकर का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला रहेगा निलंबन अवधि में उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

2. इसी तरह दिनेश कोरी, आकस्मिक निधि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, आदिवासी बालक आश्रम पंडरीपानी द्वारा 1 अगस्त रात में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोरजा विकास खण्ड गौरेला में अनाधिकृत प्रवेश करने की शिकायत पर निरीक्षण उपरांत शिकायत सही पाया गया, जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री कोरी का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गौरेला रहेगा। निलंबन अवधि में उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

1. वहीं आदिवासी परियोजना अधिकारी डॉ ललित शुक्ला से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल करने के बाद दो लोगो को निलंबित कर दिया गया है।

2. वहीं थाना प्रभारी सौरभ सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच पड़ताल करने के पश्चात उचित कार्यवाही की जाएगी।

3. एच एन खुटेल सीईओ जनपद पंचायत गौरेला।

वहीं जनपद पंचायत गौरेला सीईओ ने बताया कि छात्रावास में शराब खोरी करने वाले कोरजा गांव के रोजगार सहायक रेवा लाल सोनवानी को फिलहाल कोरजा गांव के प्रभार से हटा दिया गया है साथ ही उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जवाब आने के बाद दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जावेगी।