लेखपाल सेतु राम का तहसील सभागार अमेठी में विदाई समारोह हुआ आयोजित

अमेठी । राजस्व विभाग में लगभग 28 साल सेवा करने के बाद लेखपाल सेवानिवृत्त हो गए। विदाई के दौरान राजस्व विभाग के लेखपाल ,कानूनगो व एसडीएम अमेठी की गरिमामय उपस्थिति रही।
अमेठी जनपद में लेखपाल पद पर कार्यरत सेतुराम 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। इस दिन को यादगार बनाने के लिए तहसील सभागार अमेठी में विदाई समारोह का आयोजन लेखपाल संघ द्वारा किया गया। लेखपाल सेतु राम मिल्कीपुर जनपद फैजाबाद की निवासी है। उनकी प्रथम नियुक्ति 8 फरवरी 1996 में हुई।27 वर्ष 5 माह 23 दिन की सेवा के बाद वह सेवानिवृत्त हो गए । 31 जुलाई दिन रविवार सायं 4:00 बजे लेखपाल संघ द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम प्रीति तिवारी नेकी ।उन्होंने सेतु राम को जीवन की अग्रिम पारी खेलने के लिए बधाई दी ।उनके 9 माह के कार्यकाल में कोई भी शिकायत एसडीएम अमेठी के पास नहीं आई ।कार्यक्रम का संचालन लेखपाल संघ के अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा ने किया। लोगों को संबोधित करते हुए जनार्दन मिश्र ने कहा कि आपकी निर्बाध रूप से की गई सेवाएं हमेशा लोगों के लिए आदर्श बनेंगी। विभाग के लिए की गई आपकी सेवा हमेशा याद आएगी।इसके अलावा कानूनगो लालमणि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष जनार्दन मिश्र,मंत्री दिनेश कुमार तिवारी, रोहित पाल, लालमणि राजस्व निरीक्षक,विवेक पांडे, राजेश पाल, माता प्रसाद शुक्ला, जगदीश, राजकुमार सिंह, धनंजय श्रीवास्तव, अजय कुमार, अमित कुमार, अरविंद सिंह नन्हे लाल ,प्रदीप कुमार, राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार ,नायब तहसीलदार आसल सहित राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।