बच्चों की पुकार सुनो डीएम अंकल,भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में गश खाकर बेहोश हो रही बच्चियां, काश इन तस्वीरों को अपने चश्मे से देख लेता जिला प्रशासन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली-जनपद में लगातार भीषण गर्मी की वजह से विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार पिछले कई दिनों से विभिन्न विद्यालयों में गर्मी की वजह से छात्र-छात्राएं गश खाकर बेहोश हो जा रहे हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा इसको लेकर अभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के समय में बदलाव नहीं किया गया है। जिसको लेकर अभिभावकों में भी नाराजगी देखी जा रही है।

उसी क्रम में धानापुर थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय धानापुर में कक्षा 1 से 8 तक की बुधवार को दोपहर में पढ़ाई के दौरान भीषण गर्मी के चलते 2 छात्राएं गश खाकर गिर गई। जिसमें कक्षा 6 की छात्रा खुशबू और कक्षा आठ की छात्रा लक्ष्मी अधिक गर्मी के कारण कक्षा में ही घास खाकर गिर पड़ी और बेहोश हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी बच्चों को तथा इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को ही तो हड़कंप मच गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा तत्काल दोनों बच्चियों को चिकित्सक बुलाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।

इसके साथ ही इस पूरे मामले से बीईओ सहित बच्चों के अभिभावकों को अवगत कराया गया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते दोनों बच्चियां बुधवार को कक्षा में ही बेहोश हो गई दोनों बच्चियों का प्रधानाध्यापिका ने प्राथमिक उपचार कराया अब दोनों की हालत सामान्य है।

वहीं दूसरी ओर लगातार प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई के दौरान कक्षा में ही गश खाकर गिरने के बाद बेहोश हो जा रही छात्राओं ने डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से विद्यालयों के समय में बदलाव करने की भी गुहार लगाई है। जिससे अत्यधिक गर्मी में बच्चों को स्कूल से घर या फिर स्कूल ना पहुंचना पढ़ सके।