पीलीभीत में थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम मुडलिया गौसु में सड़क दुर्घटना में घायल कावड़िया भानु प्रताप गंगवार की इलाज के दौरान हुई मृत्यु।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को किया गिरफ्ता

पीलीभीत में थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम मुडलिया गौसु में सड़क दुर्घटना में घायल कावड़िया भानु प्रताप गंगवार की इलाज के दौरान हुई मृत्यु।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को किया गिरफ्तार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम मुडलिया गौसू में कल एक मोटरसाइकिल सवार ने जनपद बरेली के ग्राम सब्जीपुर खाता ब्लॉक भोजीपुरा के रहने वाले संजीव कुमार और भानु प्रताप गंगवार पुत्र बाबूराम गंगवार जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर रास्ता भटक जाने के कारण उपरोक्त रूट से कावड़ियों के जत्थे के साथ मोटरसाइकिल के द्वारा आ रहे थे।जिनको तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ एक दूसरी मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें संजीव कुमार और भानु प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया जा रहा था भानु प्रताप गंगवार जिनकी हालत गंभीर बनी हुई थी पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घायल भानु प्रताप गंगवार को जिला अस्पताल पीलीभीत भेजा गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर के द्वारा बरेली भेजा गया था।भानु प्रताप गंगवार की हालत नाजुक होने पर पुलिस के द्वारा लखनऊ भेजा गया जहां इलाज के दौरान घायल भानु प्रताप गंगवार उम्र 25 वर्ष की मृत्यु होने की सूचना गांव के ग्राम प्रधान ओपी गंगवार के द्वारा मीडिया को दी गई है। बताया गया है घायल संजीव कुमार पुत्र बाबूराम गंगवार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।जवान पुत्र भानु प्रताप की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।वहीं थाना अमरिया प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह के द्वारा मीडिया को बताया गया है सड़क दुर्घटना में दो भोले गंभीर रूप से घायल हो गए थे लिखित शिकायत पर अतीक पुत्र हनीफ निवासी ग्राम मुडलिया गोसू थाना अमरिया जनपद पीलीभीत तथा अनस पुत्र अय्युव निवासी ग्राम अमखेड़ा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 279,338,427 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।नामजद अनस और अतीक दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है एक अज्ञात आरोपित फरार है,पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई जारी है।