केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में पौधरोपण का हुआ आयोजन

अमित श्रीवास्तव
शिवगढ़ रायबरेली। वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में प्राचार्य मनोज कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने पौधरोपण किया। विद्यालय के परिसर को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने की प्रक्रिया में आज लगभग 600 पौधों को रोपा गया। आयोजन के आरंभ में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि हम सभी का यह नैतिक दायित्व और कर्तव्य है कि हम अपने परिवेश को बेहतर बनाने में अपनी सार्थक भूमिका की तलाश करें। आज पूरा विश्व जलवायु संकट से जूझ रहा है। आर्थिक विकास एवं आरामदेह जीवन की लालसा ने पूरे विश्व को पर्यावरण संकट की ओर धकेल दिया है। हमें हमारे पूर्वजों द्वारा एक बेहतर पर्यावरण उपलब्ध कराया गया था। इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ी को एवं अपने भविष्य को जलवायु संकट के खतरों से बचाने के लिए एक बेहतर परिवेश उपलब्ध कराएं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने परिवेश के प्रति सजग रहें एवं पौधरोपण को अपनी आदत में शामिल करें। जिन पौधों को आज रोपा जा रहा है, इसकी रोपाई मात्र से हम अपने कर्तव्य से ऋणमुक्त नहीं हो जाएंगे।हमारी असल परीक्षा इनकी नियमित देखभाल में है। हमारे द्वारा लगाया गया पौधा जब वृक्ष बनकर तैयार होगा तो हमें सृजक होने की अनुभूति होगी, लगेगा कि हमने कुछ रचा है। प्राचार्य द्वारा स्वयं पौधरोपण कर इस मुहिम की शुरुआत की गई। विद्यालय के शिक्षकों राजीव तिवारी, जयनारायण यादव, महेश कुमार शुक्ल, रवि कुमार, नवदीप रंगा, पुष्पा तिवारी, शैलेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह एवं मनोयोग से विद्यालय के कोने कोने में पौधों की रोपाई की एवं यह दृढ़ निश्चय व्यक्त किया कि वे आगामी वर्षों में इसकी देखभाल करेंगे।