सर्प ने डसा अधेड़ की मौत,वैगिक उपचार कराएंगे स्वजन,पंचनामा की कार्यवाही रुकवाई

मेरापुर ।मंगलवार सुबह 6 बजे थाना क्षेत्र के गांव गिलौंदा निवासी दयाराम सिसोदिया 50 वर्षीय को सर्प ने काट लिया जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।गांव के ही निवासी मृतक के साढू हाकिम सिंह के पुत्र सतेंद्र सिंह ने घटना का प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया।पुलिस ने सतेंद्र सिंह के प्रार्थना पत्र के आधार पर फौती सूचना दर्ज कर ली।और पंचनामा की कार्यवाही हेतु दारोगा लव कुमार को मौके पर भेजा गया मौके पर पंहुचे दारोगा लव कुमार ने दयाराम के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू की तो स्वजनों ने यह कहकर पंचनामा भरने रोक दिया कि हम लोग दयाराम का वैगियों से उपचार कराएंगे।जिससे वह पुनः जीवित हो जाएंगे।वैगी कानपुर से आ रहे हैं।बिना पंचनामा भरे ही पुलिस वहां से वापस चली गई।मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी मीना देवी व पुत्र ध्रुव 24,भूरे 22,दीपू 12 वर्षिय को विलखता छोड़ गया।ग्राम पंचायत कुरार के ग्राम प्रधान धर्मवीर यादव के प्रतिनिधि अजयवीर यादव ने बताया कि स्वजनों ने मृतक दयाराम के उपचार हेतु कानपुर से वैगी बुलाए हैं।वैगियों के उपचार से पुनः जीवित हो जाने की आस में स्वजनों ने पंचनामा भरने से रोक दिया।दारोगा लव कुमार ने बताया कि मृतक के बेटा व बेटी बाहर हैं।उनके आने के लिए सतेंद्र सिंह ने समय मांगा है।