गार्द पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में तीन नामजद सहित छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मेरापुर। बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा स्थित विषारी देवी मंदिर (स्तूप) परिसर में तैनात गार्द पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ने तथा जान से मारने की धमकी देने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाए जाने के मामले में मेरापुर पुलिस ने तीन नामजद सहित छह लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।विषारी देवी मंदिर संकिसा रिजर्व पुलिस लाइन फतेहगढ़ में तैनात कांस्टेबल अनुराग ने जनपद मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी गौरव राजपूत,सौरभ राजपूत पुत्रगण दयाराम, जनपद व कोतवाली मैनपुरी क्षेत्र के गांव निवरी निवासी विवेक राजपूत पुत्र धर्मेंद्र सिंह तथा 2 से 3 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार शनिवार को कांस्टेबल अनुराग की विषारी देवी मंदिर संकिसा (स्तूप )परिसर गार्द में शाम 5:00 बजे से रात 7:00 बजे तक ड्यूटी थी।शनिवार को संकिसा विषारी देवी मंदिर परिसर में एक ट्रैक्टर,एक स्विफ्ट डिजायर कार,एक टाटा नेक्सन कार से 30-40 पुरुष व महिलाएं दर्शन हेतु आए थे।विषारी देवी मंदिर परिसर में मौजूद उपरोक्त लोगों से कांस्टेबल अनुराग ने ड्यूटी का निर्वाहन करते हुए आग्रह किया कि आप लोग वाहनों को मेन गेट से बाहर कर दें उसके उपरांत आप लोग छोटे गेट से निकल जाना इस बात पर मौके पर मौजूद एक व्यक्ति बोला कि मैं फौजी हूं अभी हम नहीं निकलेंगे तो मेरे द्वारा पुनः निवेदन किया गया तो उस व्यक्ति ने गाली देते हुए मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी मुझे पिटता देख कर गार्द के अन्य कर्मचारी दौड़ कर आए तो उसके साथ मौजूद करीब 5 से 6 व्यक्तियों ने हम लोगों के साथ लात घूँसों तथा ईंट पत्थरों से मारपीट शुरू कर दी जिसमें हम लोगों के काफी चोटें आई हैं तथा मेरी वर्दी फाड़ दी गार्द के कर्मचारी हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह का हाथ फैक्चर हो गया मौके पर उपरोक्त आरोपित गौरव राजपूत,सौरभ राजपूत,विवेक राजपूत को हम लोगों ने मौके पर पकड़ लिया तथा इनके अन्य साथी मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।मेरापुर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक लव कुमार के सुपुर्द कर दी।उपनिरीक्षक लव कुमार ने बताया की गौरव राजपूत,सौरभ राजपूत,विवेक राजपूत को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

वारंट व शांतिभंग में आठ लोग गिरफ्तार

मेरापुर। रविवार को मेरापुर थाना पुलिस ने रामसेवक पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम नगला दिशी,देवेंद्र पुत्र पातीराम निवासी ग्राम नौगांव, गुड्डू पुत्र शिवनरायन निवासी ग्राम भवरसा,श्याम सुंदर पुत्र श्री कृष्ण निवासी ग्राम हाडी कूड़ी, धीरेंद्र पुत्र बदन सिंह निवासी ग्राम नगला टिकुरा, चीनी उर्फ जगजीवन पुत्र चुन्नीलाल जाटव निवासी मेरापुर को वारंट के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

वहीं रामू पुत्र लेखराज व विश्व नाथ निवासी ग्राम छछोनापुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।