पत्नी से हुए विवाद में पति फांसी के फंदे पर लटका,मौत

मेरापुर। शनिवार की देर रात मेरापुर थाना क्षेत्र की चौकी अचरा के गांव चन्दुइया निवासी एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।शनिवार को किसी बात को लेकर युवक का उसकी पत्नी से विवाद हो गया था।इसी बात को लेकर युवक ने अंगौछे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।फांसी के फंदे पर युवक को लटकता देख पत्नी चीख पडी।चीख पुकार की आवाज पर अन्य परिजन भी मौके पर आ गए और आनन-फानन में युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उसे सीएचसी कायमगंज ले गए जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।युवक के शव को परिजन घर ले आए।रविवार को परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए युवक के शव का दाहसंस्कार कर दिया।मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में मुझे कोई सूचना नहीं दी गई।