समिति ने डॉ अर्शी को ओखला विधानसभा अध्यक्ष और रमीज़ को ओखला विधानसभा उपाध्यक्ष नामित किया

ओखला,दिल्ली,
रविवार दिनाक 16.02.2020 को ख़िदमत ए अवाम युवा समिति द्वारा ओखला में एक मीटिंग की गई, जिसमे समिति के पदाधिकारी की मोजुदगी में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मार्टिल फैसल ने डॉ मोहम्मद शीराज़ अर्शी को ओखला विधानसभा अध्यक्ष और खान रमीज़ यूनुस को ओखला विधानसभा उपाध्यक्ष नामित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मार्टिल फैसल ने कहा समिति भविष्य में उम्मीद करती है कि डॉ मोहम्मद शीराज़ अर्शी व खान रमीज़ यूनुस समिति की विचारधारा को आगे बढ़ाने की कोशिश बिना भेदभाव के अवाम की ख़िदमत करेंगे। शीराज़ और रमीज़ को समिति के लोगो ने फूल माला पहनकर सम्मानित किया। इस मौके पर मौजूद राष्ट्रीय सचिव अहमद (शहंशाह भाई), रईस अहमद खा, अनस खां, अल्तमश खां, ताहिर खां, मुस्तकीम, नाज़िम आदि मोजोद रहे ।