चार वांछितों को नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार


नगरा बलिया। स्थानीय पुलिस ने मारपीट के चार वारंटी वांछितों को सिसवार के पास गिरफ्तार कर न्यायालय दाखिल कर दिया। उप निरीक्षक छुन्ना सिंह मय फ़ोर्स के साथ संदिग्ध तलाशी कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर सिसवार कला चट्टी से चार अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो मुन्ना सिंह उर्फ भूपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह, पप्पू पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय पुत्र देवशंकर पाण्डेय निवासी गण सिसवार कला, थाना नगरा जिला बलिया, वृजेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र चन्द्रभान सिंह, निवासी ससना बहादुरपुर थाना उभांव जिला बलिया, कुबेर पुत्र देवमुनि निवासी जमुआंव थाना उभांव जिला बलिया वांछित मुकदमा नं 211/23 धारा 307,,523,,506 वारंटी निकले। पुलिस ने चारों को जिला न्यायालय भेज दिया।

रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा नगरा