कलवार -जायसवाल के कार्यक्रम मे हुआ पत्रकारो का सम्मान

रसड़ा (बलिया) नाथ बाबा चौराहा स्थित एक मैरिज हॉल में मंगलवार को कलवार जायसवाल की सभा में पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।विदित हो कि भगवान कार्तवीर्य सहस्त्रबाहु अर्जुन पूजन उत्सव एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें सायं काल मुख्य अतिथियों द्वारा क्षेत्र के पत्रकार अरविंद कुमार तिवारी 'सन्मार्ग' रोशन जायसवाल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बलिया, शिवानंद वागले सिर्फ शिवजी वागले जनसंदेश, सुनील कुमार 'सरदासपुरी'','देवव्रत' ,रामकृष्ण सिंह सेंगर बलिया न्यूज़, और सादिक अहमद बी एन एन को अंग वस्त्र कलम के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा संस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सांग नृत्य किया और नाटक के माध्यम से सोशल मीडिया के बच्चों का दुष्प्रभाव को भी दर्शाया जिससे अभिभावक सोचने पर मजबूर हुए कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था थी सभी ने भोजन किया। आए हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि अति विशिष्ट स्थिति का सम्मान किया गया यह आयोजन रसडा़ के लिए कलवार जायसवाल की एकता का मिसाल बन गया। सभी आगंतुकों का आयोजको ने आभार प्रकट किया।