पुरुष आयोग बनाने की मांग करती है अस्मिता संस्कृति संगठन-पंकज

रसड़ा(बलिया) मिथ्या केस में फंसे पुरुष का सहयोग करती है अस्मिता संस्कृति संगठन जिसका रजिस्ट्रेशन 2024 में हुआ यह संगठन सरकार से 2025 से ही पुरुष आयोग बनाने की मांग कर रही है। जैसे महिला आयोग महिलाओं का सहयोग करती है वैसे पुरुष आयोग पुरुषों का सहयोग करें। उक्त बातें मऊ जिला के अस्मिता संस्कृति संगठन के अध्यक्ष पंकज कुमार सक्सेना के है उन्होंने रसडा़ मे हुई एक भेंट वार्ता में पुरुष आयोग आंदोलन 2025 के बारे में विस्तार से बताया। और कहा कि आंदोलन का उद्देश्य है झूठे मुकदमे में फंसे पुरुषों को कानूनी सहायता प्रदान करना, मानसिक तनाव और पारिवारिक विवादों में सहयोग करना, पुरुषों के सम्मान और अधिकार की रक्षा करना ,समाज में पुरुष कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ।यह पूछे जाने पर कि पुरुष आयोग बनाने की क्या जरूरत है तो उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज पंत दरिया चंडीगढ़ के निवासी बताते हैं कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर जितने कानून बने हैं इसका दुरुपयोग कर महिलाओं ने पुरुषों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया है। इसलिए पुरुष आयोग की भी जरूरत है ताकि पुरुषों को न्याय मिल सके। मऊ के जिला अध्यक्ष सक्सेना ने बताया कि संगठन का विस्तार धीरे-धीरे हो रहा है और हम सबको विश्वास है एक दिन सरकार पुरुष आयोग का भी गठन करेगी।