पीसीएस ज्योति मौर्या की कहानी में आया नया मोड़ शादी का कार्ड हुआ वायरल

बरेली पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बनारस की रहने वालीं ज्योति मौर्य एक बेहद साधारण परिवार से आती हैं।. उनके पिता की अपनी एक चक्की की दुकान है।. वह बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थीं, लेकिन पिता ने ग्रेजुएशन करने के बाद अपनी बेटी की शादी साल 2010 में आलोक मौर्य से कर दी थी। चर्चा है कि आलोक से शादी के बाद जब ज्योति अपने ससुराल पहुंचीं तो पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लखा कर कुछ अच्छा बनाने का बीड़ा उठाया। यानी आप कह सकते हैं कि कुछ हद तक दोनों की कहानी अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम की तरह है। वहीं, इस बीच ज्योति ने अपनी शादी का कार्ड मीडिया के सामने रखा है जिसे आलोक ने फर्जी बता दिया हैआलोक मौर्या ने कहा कि यह कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया है, क्योंकि जब शादी हुई तब यह अध्यापिका नहीं थीं, सिर्फ पढ़ रही थीं। कार्ड पूरी तरीके से झूठा है। आलोक मोरिया का यह भी कहना है कि उनकी पत्नी पास कोई एलिमेंट नहीं है, इसलिए उनपर इल्जाम लगाने के लिए शादी के कार्ड को एक जरिया बनाया जा रहा है। आलोक के अनुसार, शादी के कार्ड पर तारीख, दिन, नाम, पता तो सही है लेकिन उनके नाम की नीचे लिखा गया ग्राम पंचायत अधिकारी गलत है।