शिक्षक समाज सेवी शिव दयाल सर ने वृक्ष लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का देश को दिया सन्देश!

आम तौर पर लोग सोचते हैं कि पर्यावरण की समस्या केवल प्रदूषण हैं और पहाड़ो मे पर्यावरण सम्बन्धी समस्याए शहरों के मुकाबले कम हैं!मगर असलियत इसके ठीक वीपरित हैं!वायु प्रदूषण तो केवल एक पर्यावरणीय मुद्दा हैं, जब जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन इसके बीच का रिश्ता और संतुलन बिगड़ जाता हैं तो हम इसको पर्यावरण संकट मान सकते हैं!इससे न केवल प्रकृति बल्कि मानव समाज, अर्थव्यवस्था और यहां तक की हमारे मनोविज्ञान पर भी असर पड़ता हैं!
प्रकृति प्रेमी शिव दयाल सर ने विगत नव वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपनी धर्म पत्नी के साथ जनजागरूकता अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का सन्देश दिया और लोगों से अपील किया की सभी लोग इस अपने जीवन काल मे कम से कम प्रत्येक वर्ष 05 पौधे जरूर लगाएं, शिव सर की धर्म पत्नी रोशनी ने कहा की अपने बच्चियों /बच्चो को ऐसी शिक्षा दीजिए जिससे वह पर्यावरण की सुरक्षा कर सके अगर हम पर्यावरण का नाश करेंगे तो हमारे पास समाज भी नहीं बचेगा , पेड़ पौधों मे रहते भगवान, पर्यावरण रक्षा मे करो योगदान, पर्यावरण रक्षा मे दीजिए योगदान, इससे देश बनेगा महान! पेड़ ही पेड़ लगाते चलो धरती को स्वर्ग बनाते चलो आप सभी को पर्यावरण दिवस ही हार्दिक शुभकामनायें