सीबीएसई की परीक्षा में एस आर एम के अमन कश्यप ने किया विद्यालय टॉप

अमेठी। सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में छात्रों के चेहरे पर जहां खुशी नजर आई। वही अभिभावक भी सफलता का श्रेय छात्रों को देते नजर आए।

अमेठी जनपद के विकास भादर के अंतर्गत स्थित एसआरएम मॉडर्न पब्लिक स्कूल बरियारशाह के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शुक्रवार घोषित हुआ।जिसमें विद्यालय के होनहार छात्र अमन कश्यप ने बाजी मारी।उन्हें 87.6%के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।वही दूसरे स्थान पर अर्पित बरनवाल 86.5% तथा सक्षम तिवारी को 85.6 % अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय में कुल 48 बच्चों ने परीक्षा दी थी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।इस बारे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिकेश पांडे ने कहा कि छात्रों की मेहनत रंग लाई । उनके कठिन परिश्रम का परिणाम है कि विद्यालय प्रबंध तंत्र और अभिभावकों के चेहरे पर खुशी नजर आती है अभिभावकों के उचित मार्गदर्शन और शिक्षकों के कठिन परिश्रम की बदौलत बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आई।हिंदुस्तान के पत्रकार महेंद्र बरनवाल के पुत्र अर्पित बरनवाल ने विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यालय प्रबंध तंत्र ने छात्रों को मिठाई खिलाकर अपना आशीर्वाद दिया।इस बारे में हिंदुस्तान के पत्रकार व अर्पित बरनवाल के पिता महेंद्र बरनवाल का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां संसाधनों का अभाव है ऐसी जगह पर बच्चों का प्रदर्शन काबिले तारीफ है।इसमें विद्यालय के अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान है।उनके मार्गदर्शन का नतीजा यह रहा कि बच्चे निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में आगे जा रहे हैं और ग्रामीण अंचल में संसाधनों के अभाव में भी अपनी मेधा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बारे में विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार मौर्य ने सफलता का श्रेय छात्रों ,अभिभावकों व बच्चों को दिया। अध्यापकों के कठिन परिश्रम की बदौलत ग्रामीण अंचल में स्थित विद्यालय सफलता के उच्चतम शिखर पर जा रहा है।जिसका श्रेय विद्यालय स्टाफ के साथ साथ अभिभावकों को जाता है।