जनपद में सकुशल सम्पन्न हुआ मतदान

बदायूँ : 11 मई। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत जनपद में सभी 603 मतदेय स्थल (बूथ) पर मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। जनपद में कुल मतदान 59.56 प्रतिशत रहा।

गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से बदायूँ, उझानी, सखानूं ककराला, अलापुर सहित जनपद की विभिन्न नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में निर्वाचन व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।