देश की अखंडता-एकता का आधार है संविधान :--अनुपम प्रकाश

*देश की अखंडता-एकता का आधार है संविधान :--अनुपम प्रकाश

दातागंज | ब्लूमिंग डेल स्कूल, दातागंज में संविधान दिवस बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया | स्कूली बच्चों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य कर राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई |

विशेष प्रार्थना सभा से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कहा भारतीय संविधान दुनिया में सबसे बड़ा संविधान है | देश की एकता अखंडता और समरसता का आधार भारतीय संविधान है | देश के हर नागरिक को देश में रहकर अपना हर कार्य संविधान की गरिमा के अनुरूप करना चाहिए | इस मौके पर सामाजिक विज्ञान के प्रवक्ता मोहम्मद समीर ने भी अपनी विचार रखे | प्रश्नोत्तरी में छात्र/छात्राओं से संविधान से जुड़े सवाल भी पूछे गए जिसका बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया | विद्यार्थिओं द्वारा बनाये गए स्लोगन पोस्टर आकर्षण का केंद्र रहे | राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

इस मौके पर विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव तथा प्रवेश प्रमुख दुर्गेश झा ने उपस्थित रहकर सभी को संविधान दिवस की बधाई दी |

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थित रही |