अनुसूचित जाति समाज के प्रबुद्व लोगो की बैठक आज 

रेवाड़ी ( दिनेश राजपूत )
डॉ बी आर अम्बेडकर पार्क एवं पुस्तकालय माडल टाऊन में आयोजित की गयी बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश भारती ने की!
बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें विशेष रूप "पद्दोन्नति में आरक्षण" मामले में चर्चा हुई! इस फ़ैसले से समस्त अनुसूचित जाति समाज के लोगो मे रोष है क्योंकि अनुसूचित जाति समाज के लोगो का उचित प्रतिनिधित्व सरकारी नोकरियो में नही है इसके बाद भी इस तरह के फैसले से समाज के लोग आहत है इसलिए ये फैसला लिया गया कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम सौंपा जायेगा ताकि इस फैसले को लेकर रिव्यू पेटिशन दायर की ओर अनुसूचित जाति समाज की भागीदारी आरक्षण के आधार पर की जाए!

सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है जो कि सही नही है! इस इस अवसर पर एडवोकेट मोतीलाल नैनावत, एडवोकेट रणवीर सिंह, एडवोकेट रवींद्र मेहरा, एडवोकेट जगत निनानिया,एडवोकेट मुकेश कुमार, एडवोकेट आनन्द कुमार, एडवोकेट कुसुमलता पंवार,एडवोकेट राजरत्न,एडवोकेट विपिन पंवार, एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल,एडवोकेट सन्दीप रंगा, सहित अन्य अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे!