भदोखर मां बेटी शारदा नहर में कूदी,दूध मुही बेटी का शव मनिरामपुर नहर से भदोखर पुलिस ने निकाला

रायबरेली।बीते मंगलवार की शाम को भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शारदा सहायक नहर में एक महिला बच्ची समेत नहर में कूद गई।घटना की सूचना पर भदोखर थाना प्रभारी पहुंचे और मौके की नजाकत को देखते हुए वर्दी निकल कर नहर में कूद कर महिला और बच्ची को खोजने का भरसक प्रायक किया,किंतु बहाव तेज होने के कारण प्रयास असफल रहा।प्रत्यक्षदर्शिय मूक दर्शक बने रहे,वहां पर मौजूद लोगों थाना प्रभारी राजेश सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की।मगलवार को दोपहर करीब समय 3.30 के आस पास महिला ने अपनी दुधमुही बच्ची के साथ नहर में छलांग लगाई थी।बताते चले कि खेरी मजरे झकरासी गांव निवासी महेश कुमार के घर से कुछ दूरी पर शारदा सहायक नहर है।महेश की पत्नी सरिता 27 वर्ष और बेटी डिंपल 02 वर्ष के साथ नहर में छलांग लगा दिया था।महिला के पति ने भदोखर थाने प्रार्थना पत्र देकर बताया की सरिता का मानसिक संतुलन ठीक नही रहता था।वही सरिता के मायके के लोगो का कहना है कि उनकी बेटी का दिमागी संतुलन सही था।मौके पर सदर सीओ वंदना सिंह ने पहुंच घटना के बाबत जानकारी ली और गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन करवाई जा रही थी कि बुधवार को ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र मनीराम पुर शारदा सहायक नहर में प्रातः दूध मुही बच्ची का शव देखकर राहगीरों का मजमा लग गया।ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी शव की सूचना पर चौकी टीम को भेजकर खोजबीन करवाई,किंतु बच्ची का शव नही मिल सका।वही परिजनों और भदोखर पुलिस की लगातार खोजबीन रंग लाई,बच्ची का शव मनिरमपुर शारदा सहायक नहर से बच्ची का शव बाहर निकलवाया और परिजनों द्वारा पहचान करवा कर शव का पंचनामा भर कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।