*विधायक श्यामसुंदर भारती का नहीं है। जनता से सरोकार*

महराजगंज/रायबरेली:नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही जहां पार्टियां और प्रत्याशी जनता को रिझाने में जुट गए हैं वहीं अगर बात करें बछरावां विधानसभा के विधायक श्यामसुंदर भारती की तो चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र से ऐसे गायब हो गए जैसे गधे के सर से सीगं और जब क्षेत्र की जनता उनके पास कोई समस्या लेकर जाती है तो केवल एक ही दुआई ही देते हैं कि मैं सत्ता में नहीं हूं मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं। वही नगर निकाय चुनाव में विधायक श्याम सुंदर की साख दांव पर लगी हुई है एक तरफ महराजगंज दूसरी तरफ बछरावां और हाल फिलहाल में ही अस्तित्व में आई नई नवेली नगर पंचायत शिवगढ़ यह तीनों नगर पंचायत से बछरावां विधानसभा क्षेत्र में पडती हैं और यहां पर साइकिल की रफ्तार तेज होती है या फिर धीमी यह बहुत हद तक विधायक श्यामसुंदर भारती के ऊपर निर्भर करता है। कि यहां से वह प्रत्याशी जीता पाते हैं या फिर समाजवादी पार्टी की नैया डुबोने का काम करेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन जिस तरह विधायक बनने के बाद जनता की समस्याओं से कोसों दूर खड़े नजर आने वाले श्याम सुंदर भारती के ऊपर और उनके द्वारा चुने हुए प्रत्याशियों के ऊपर क्या जनता विश्वास और भरोसा कर करेगी यह बात भविष्य के कोख में पल रहा है और आने वाले वर्तमान में उसका क्या जन्म होता है या बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी रणनीति के तहत आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है तो वही विधायक श्यामसुंदर भारती कि बाह पकड़कर कुछ प्रत्याशी चेयरमैन का ख्वाब देखते नजर आ रहे हैं। अब उनके भविष्य का फैसला तो जनता करेगी लेकिन जिस तरह चुनाव जीतने के बाद विधायक श्यामसुंदर भारती ने जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ा है कहीं इसका खामियाजा उन्हें आने वाले नगर पंचायत के चुनाव में ना देख ना पड़ जाए।

*इनसेट-----*

महफिल लूटने में माहिर विधायक श्याम सुंदर अभी हाल ही में शासन द्वारा महराजगंज इन्हौना रोड के लिए करोड़ों का बजट पास हुआ और इसकी वाहवाही लूटने के लिए विधायक श्यामसुंदर भारती ने सदन में क्या कहा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया और यह दिखाने का कार्य किया कि यह काम जो हो रहा है या मेरी वजह से ही हो रहा है लेकिन क्षेत्र की जनता यह जानती है कि इसके लिए कितने अनशन और आंदोलन करने पड़े तब जाकर कहीं महराजगंज और इन्हौना मार्ग के लिए रुपए स्वीकृत हुआ।