लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं त्रिदिवसीय रामचरित मानस सम्मेलन के पश्चात विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।

अमित श्रीवास्तव।
शिवगढ़ रायबरेली। बाबा मनीराम कूटी पाराखुर्द निकट ओसाह चौराहा जनपद रायबरेली पर दिनांक 27 फरवरी से भव्य कलश यात्रा के बाद 28 फरवरी से 3 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः आठ बजे से दोपहर एक बजे तक यज्ञाहूति का आयोजन किया गया 1 मार्च से 3 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः एक बजे से अपराह्न चार बजे, तक व शायं सात बजे से दस बजे तक त्रिदिवसीय राम चरित मानस का आयोजन किया गया जिसके उपरान्त सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार किया गया, चार मार्च दिन शनिवार को 501 कन्याओं के पूजन भोग के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तगण पहुंच कर दिव्य संतों एवम महामनीषियों के आशीर्वाद से अभिसिंचित महा प्रसाद का पान किया। इस महा पुण्य आयोजन के अवसर पर धाम अयोध्या से पधारे पण्डित मधुसूदन शास्त्री, चित्रकूट से मिथिलेश्वरी दीक्षित, बिठूर से आत्मानंद जी, अंजली मिश्र, मुख्य यजमान अचल कुमार मिश्र, आर एस एस के जिला सह संघ चालक देवेन्द्र बहादुर सिंह, जिला प्रचारक अमरजीत सिंह, परिवार प्रमुख रमेश अवस्थी, विभाग प्रचारक राहुल, सतीश शुक्ल, गोपाल शुक्ल, संजय मोहन, राज कुमार सिंह, भरत मिश्र, गजेंद्र तिवारी, देव कृष्ण त्रिपाठी, अवधेश मिश्र, राम लोचन पाण्डेय आदि सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।