लोहार समाज का एक सर्वदलीय महाधरना, दर्जनों संगठन ने लिया भाग

लोहार और लोहारा पिछले कई माह से उलझा है फाईलों मे कब सुलझेगा लोहार और लोहारा मे अंतर।

पटना - लोहार समाज ने पटना मे एकदिवसिय महाधरना दिया जिसका मूल उद्देश्य मूलजाति में लोहार का जनगणना कोड आवंटित कराने का था।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोकस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा लोहार स्वतंत्र और मूलजाति है। हम किसी के उपजाति नही है सरकार जारी जनगणना सूची सुधार करें और लोहार को मूल जति में जनगणना कराये वर्ना जनगणना का वरोध करेंगे लोहार समाज।
महा धरना का दूसरा मामला पर लोहार वकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने कहा हिन्दी में सिर्फ लोहार जाति है लोहारा शब्द हिन्दी में स्वीकार नही है। लोहार और लोहारा में सही जाति कौन है न्यू जांच रिपोट केंद्र को भेजनें का मांग किया जा रहा है, लेकिन बिहार सरकार खामोश है जिससे अंग्रेजी Lohara का स्पेलिंग का मामला सुधर नही रहा है। जिसे छात्रों को केंद्रीय आरक्षण नही मिलने से भविष्य चौपट हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार लोहार से नफरत त्याग कर भारतीय संविधान और सत्य का साथ दे।
धरना के अध्यक्ष अमीरी लाल ठाकुर ने कहा बिहार और केंद्र सरकार लोहार आरक्षण में बड़ी गलती कि है और सड्यंत्र के तहद लोहार आरक्षण समाप्त किया है। अब हम सरकार को रेलवे ट्रेक पर चुनौती देने कि तैयारी कर रहे हैं।
लोहार वकास मंच के महा सचिव सह हाई कोट एडवोकेट परमेश्वर विश्वकर्मा ने कहा लोहार मामले में सरकार संविधान और क़ानून का गला घोंट रहीं है जो बहुत ही शर्म का बात है।
मंच संचालन दिनेश शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन धनजय शर्मा ने किया मौके पर सचिव अमर विश्वकर्मा, राधेश्याम शर्मा, केशो शर्मा, रामबिनय शर्मा, कमलेश शर्मा, दीपक शर्मा, दयानन्द शर्मा, मेवालाल शर्मा, पंकज शर्मा, कुंदन शर्मा, राम नारायण शर्मा, चुनमुन शर्मा, महातम शर्मा, ललन शर्मा, राम बचन शर्मा, शशिकांत शर्मा, रामराज शर्मा, अर्जुन शर्मा, दलीप शर्मा, पापु शर्मा,बबलू शर्मा, सुरेश शर्मा, उमेश शर्मा, पंकज शर्मा, संतोष शर्मा, राज किशोर शर्मा, सुभाष शर्मा, राम सिहाशन शर्मा, गोरी शंकर शर्मा, राजा मुनि, सरीता शर्मा, रवि शर्मा, पवन कुमार, जवाहिर शर्मा, संजय शर्मा, राधा कांत ठाकुर, उमेश चंदरा के अलावे हजारों शामिल थे।