पीलीभीत के जूता व्यापारी सम्राट बूट हाउस के मालिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज,क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर की थी अभद्र टिप्पणी।

पीलीभीत के जूता व्यापारी सम्राट बूट हाउस के मालिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज,क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर की थी अभद्र टिप्पणी।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत के सम्राट बूट हाउस के जलील अहमद उर्फ समीर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कोतवाली जहानाबाद में कर लिया गया है जलील अहमद उर्फ समीर के खिलाफ पीड़ित इलियास अहमद के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर कोतवाली जहानाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपित जलील अहमद उर्फ समीर के द्वारा सोशल मीडिया पर क्षेत्र के एक संभ्रांत व्यक्ति की छवि धूमिल करने के उद्देश्य व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुर निवासी इलियास अहमद पुत्र मंगल हुसैन ने कोतवाली जहानाबाद पुलिस को एक लिखित शिकायत पत्र दिया है।शिकायत पत्र में बताया गया है जलील अहमद उर्फ साहिल पुत्र रईस अहमद मोहल्ला डालचंद कोतवाली पीलीभीत जनपद पीलीभीत के द्वारा रंजिश के चलते व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ दलाल एवं टचपुंजिया नेता कहकर अभद्र टिप्पणी की गई है।जलील अहमद उर्फ समीर के द्वारा व्हाट्सएप मीडिया पर अभद्र पोस्ट वायरल करने के कारण क्षेत्र में मेरी मानहानि हुई है।पीड़ित इलियास अहमद ने पत्र में बताया है जलील अहमद उर्फ समीर पहले भी गोकशी से संबंधित एक फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पीलीभीत पुलिस अधीक्षक से की गई थी इसी रंजिश के चलते जलील अहमद उर्फ समीर ने मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट वायरल की है। पीड़ित ने पत्र में आगे बताया है जलील अहमद उर्फ समीर ने फर्जी नंबरों से आईडी भी बना रखी है। पीड़ित इलियास अहमद ने शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।यहां आपको बताना बेहद आवश्यक है आरोपित जनपद पीलीभीत के एक सपा नेता का भाई बताया गया है।वही मीडिया के द्वारा सपा नेता से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा है शिकायतकर्ता मेरा साडू है तो आरोपित मेरा भाई है मगर मुझे आरोपित भाई से कोई भी मतलब नहीं है।कोतवाल जहानाबाद अशोक पाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है शिकायत पत्र मिला है शिकायत पत्र के आधार पर जलील अहमद उर्फ समीर निवासी मोहल्ला डालचंद कोतवाली पीलीभीत जनपद पीलीभीत के खिलाफ धारा 500 352 504 506 मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।