60 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी 18 यात्री घायल रेफर*

अमृतपुर । फर्रुखाबाद

थाना अमृतपुर के अंतर्गत फर्रुखाबाद शाहजहांपुर की सीमा बॉर्डर हुसैनपुर में लगभग 9:00 बजे सुबह 60 यात्रियों से भरी एक निजी बस पलट गई । जिसमें 60 यात्रियों में से 18 घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार बस संख्या यूपी 81 बी टी 4539 पूर्णागिरि धाम नेपाल से माता रानी व सिद्धनाथ बाबा के दर्शन कर अपने घर तिर्वा कन्नौज के लिए जा रही थी । तभी अमृतपुर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर सीमा बॉर्डर हुसैनपुर में सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के कारण बस चालक अनियंत्रित होकर बस खाई में जा गिरी । सूचना पाकर अमृतपुर थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजेपुर।?चिकित्सालय भेजा गया सूचना पाते ही अमृतपुर एसडीएम पदम सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों के हाल-चाल लिए एसडीएम द्वारा बताया गया की आधा दर्जन घायलों को जिले के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है । वही घटना को देखते हुए अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद प्रजापति व अमृतपुर क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को फल वितरण किए और उनके लिए दूसरी बस का इंतजाम कराया । अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद प्रजापत का बताना है कि कुल 18 यात्री घायल हुए हैं जिसमें से आठ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया टूरिस्ट बस संख्या UP81 BT 4539 जिसमें लगभग 55 श्रद्धाधालू थे, अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरपुर के पास सामने से आ रहीं ट्रक को बचाने में बस अनियंत्रित हो कर खड्ड में चली गयी, जिसमें कुल 14 लोग घायल हो गये, इलाज हेतु राजेपुर CHC लाया गया जिसमें से 8 लोग गंभीर रूप से 1- सुरेंद्र कुमार पुत्र विशाल निवासी तिर्वा कन्नौज
2- शिवनाथ पुत्र कालीचरण निवासी मझपुरवा कन्नौज
3- सुखदेवी पत्नी गंगाचरण निवासी खाले पुरवा कन्नौज
4- शोभित पुत्र रिंकू निवासी बहादुरपुर कन्नौज उम्र 7वर्ष
5- शकुंतला पत्नी ईश्वर चंद निवासी अगोश कन्नौज
6- मीरा देवी पत्नी शिव राम निवासी ठठिया कन्नौज
7- रमेश पुत्र रामस्वरूप निवासी खाले पुरवा कन्नौज
8- सुरेश चंद्र पुत्र इतवारी लाल निवासी बहादुरपुर तिर्वा कन्नौज
9- शिवकुमारी पत्नी सुरेश चंद्र निवासी बहादुरपुर तिर्वा कन्नौज
10- रोहित कुमार पुत्र अवध नरेश निवासी बहादुरपुर तिर्वा कन्नौज
11- ईश्वर चंद पुत्र भजन लाल निवासी अगोश कन्नौज
12- नीरा पत्नी शिवनाथ निवासी मझ पुरवा कन्नौज
13- रामू यादव पुत्र सदानंद निवासी नगला तेज कन्नौज
14- गिरजा शंकर सदा मीलाल निवासी बेला मऊ सरैया कन्नौज मौके पर शांति व्यवस्था है । घायल यात्रियों का सीएमओ की देखरेख में इलाज चल रहा है और जो यात्री बचे हुए हैं उनके लिए दूसरी बस की व्यवस्था करा दी गई है और उन्हें उसी बस से उनके घर तक भेजा जाएगा । वहीं यात्रियों का बताना है कि जो हमारे साथी घायल हैं उनको हम साथ में ले करके ही जाएंगे ।