पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र लखनऊ द्वारा जनपद रायबरेली का भ्रमण

रायबरेली।बुधवार 15 मार्च को पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र लखनऊ तरुण गाबा द्वारा जनपद रायबरेली का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम मानप्रणाम ग्रहण करते हुये थाना बछरावां का निरीक्षण किया गया।थाने पर बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव व आगन्तुक रजिस्टर, हवालात,मालखाना रजिस्टर का अवलोकन कर माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में शस्त्रागार, हवालात बैरिक, शौचालय और आगन्तुक कक्ष, मुकदमाती मालों आदि का निरीक्षण करते हुए उनको सुव्यवस्थित व साफ-सफाई से रखने हेतु निर्देशित किया गया।थाने पर उपस्थित प्रभारी निरीक्षक,उप-निरीक्षक,विवेचकों से विवेचनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुये लम्बित विवेचनाओं को त्वरित,समयबद्ध,निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।तत्पश्चात महोदय द्वारा महराजगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित केन्द्रीय वाहन मालखाना (सेंट्रल यार्ड) का निरीक्षण करते हुये नियन्त्रण कक्ष, सीसीटीवी, व अभिलेखों के रख-रखाव तथा वाहन रिलीज करने की प्रक्रिया के बारे में सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे मानप्रणाम ग्रहण करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय,वाचक कार्यालय,आंकिक शाखा,प्रधान लिपिक शाखा,कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर,मीडिया सेल,स्थानीय अभिसूचना इकाई,आईजीआरएस सेल ,मॉनीटरिंग सेल, सीसीटीएनएससेल,साइबर सेल,लोक शिकायत प्रकोष्ठ,डीसीआरबी,महिला सेल,अपराध शाखा,थाना ए.एच.टीयू. के अभिलेखों के रख-रखाव,उद्यतन स्थिति व साफ-सफाई की समीक्षा की गयी तथा पुलिस कार्यालय मे नवनिर्मित स्थानीय अभिसूचना इकाई का उद्घाटन किया गया एवं शाखा प्रभारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर निष्पक्षतापूर्वक तथा सयबद्ध तरीके से राजकीय कार्य सम्पादित करने,कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात महोदय द्वारा जनपद के पत्रकार बंधुओं के साथ गोष्ठी की गयी।तत्पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन में मानप्रणाम ग्रहण करते हुए क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया, शास्त्रागार का निरीक्षण करते हुए शस्त्रों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देश दिये गये।पुलिस लाइन मे नवनिर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए वृक्षारोपण किया गया तथा पुलिस लाइन की अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह व अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।