निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के अचानक तबादला से क्षेत्र की जनता में छा गई मायूसी।

संवाददाता संदीप शाक्य
निघासन-खीरी।
अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने वाले तेजतर्रार निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के अचानक हुए तबादले से क्षेत्रवासियों में मायूसी छा गई हैं। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा से कोतवाल का तबादला निरस्त करने की मांग क्षेत्रवासियों ने की हैं।
?मालूम हो कि कोतवाल अरुण कुमार सिंह जो करीब तीन माह के कुशल कार्यकाल चलते पूरे क्षेत्र में शांति अमन का माहौल बनाये रखा,साथ ही संदिग्ध/ वांछित/वांरण्टियों को अभियान के तहत लगातार उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम हो और अवैध कच्चीं शराब बनाने व बेचनें वालों की कमर तोड़ने का काम किया जिससे क्षेत्र की महिलाओं ने भी कोतवाल की प्रशंशा की यही कारण रहा कि पूरे क्षेत्र में होली के त्योहार पर कहीं कोई विवाद नहीं हुआ न तो कोई भी व्यक्ति शराब पीये वाहनों से कोई घटना तक नहीं घटी,यहीं नहीं क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं से लेकर गौकशी से लेकर अवैध कार्य करने वाले लोगों पर कानून का डंडा चला कर उनकों भी सलाखों के पीछे भेजने का काम किया।कोतवाल अरुण कुमार सिंह के अच्छे कार्यो से पूरे क्षेत्रवासियों के दिलों पर राज करने लगे और क्षेत्रवासी भी अपने परिवार का हिस्सा मानने लगे।कोतवाली में आये फरियादियों को उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करवाने का भी काम किये,फरियादी अपने घर भी नहीं पहुंच पाते थे पुलिस उनके घर हाजिर होती थी।पूरे जनपद लखीमपुर खीरी में उनकी सराहना करते लोग नहीं थकते थे।लेकिन बीतिरात कोतवाल अरुण कुमार सिंह के हुए तबादले की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फेल गयी और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया आखिर क्या खता हुई जो मिलनसार कोतवाल को मिली सज़ा।