निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के द्वारा लगातार अपराधियों पर  चला रहे हंटर।

चालिस लीटर अवैध कच्चीं शराब बरामद,दो अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज
अवैध कच्चीं शराब बनाने व बेचनें वालों में मचा हड़कंप�

�*संवाददाता �संदीप शाक्य*�
निघासन-खीरी।

निघासन के तराई क्षेत्र में घरपाला के नाम से मशहूर अवैध कच्चीं अपमिश्रित शराब बनाने व बेचनें वालों के लिए पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में कोतवाल अरुण कुमार सिंह व पुलिस बल निघासन बख़ूबी निर्देश का पालन करती हुई दिखाई दे रही हैं,वहीं अवैध कच्चीं अपमिश्रित शराब बनाने व बेचनें वालों में त्राहिमाम मचा हुआ हैं। वहीं कोतवाली क्षेत्र निघासन की महिलाओं ने कोतवाल अरुण कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम का आभार जताया बताते चलें कि जब से कोतवाल अरुण कुमार सिंह आये हैं अवैध कार्य करने वाले एवं वांछित/वांरण्टी/संदिग्धों अपराधियों को भी सलाखों के पीछे भेजने का काम किये और कर रहें हैं।जरायम करने वाले लोग अब सीधे सलाखों के पीछे पंहुच रहे हैं।वहीं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र नंबर तीन मनोज कुमार यादव की मुहिम भी कमाल का काम कर रही हैं। आबकारी हेड दिवान जाफिर व विजय सिंह भी अवैध कच्चीं अपमिश्रित शराब बनाने व बेचनें वालों की कमर तोड़ रहे हैं। अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र चुन्ना लाल निवासी पुरैना मजरा लुधौरी,शिवपूजन लोनिया पुत्र छत्रपाल निवासी पुरैना को रंगेहाथ पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाही की गई।