अज्ञात कारणों के चलते युवक ने बाग में फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने सूचना पर पहुंचे सीओ सदर और कोतवाल जहानाबाद से पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार।

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने बाग में फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने सूचना पर पहुंचे सीओ सदर और कोतवाल जहानाबाद से पोस्टमार्टम से किया इनकार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/****

सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार।
यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद की परेवा वैश्य पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सिरसी में दोपहर किसी समय अज्ञात कारणों के चलते 25 वर्षीय नईम खां नाम एक युवक ने नहर के पास आम के बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वहीं परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए मृतक के शव को उतार कर घर ले आए और आनन-फानन में मृतक के शव को सुपुर्द ए खाक करने की तैयारियों में जुट गए।वही सूचना पर चौकी प्रभारी परेवा वैश्य मान चंद गौतम ने मौके पर जाकर घटनाक्रम से संबंधित जानकारी की तो परिजनों ने मृतक का पीएम कराने को मना कर दिया।इसी बीच देर शाम कोतवाल जहानाबाद अशोक पाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया भी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मृतक का पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो परिजनों ने किसी भी प्रकार का विवाद ना होने और पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया है।वहीं आपको बताते चलें मृतक नईम खान के एक भाई की मृत्यु दुर्घटना में 5 माह पूर्व हो चुकी है। वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया है कि परिवार पर कर्ज अधिक हो गया था जिसके चलते हैं नईम खान ने अवसाद के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है सूचना मिली है थाना जहानाबाद की परेवा वैश्य पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सिरसी में नईम खान नामक युवक ने बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,मेरे द्वारा मौके पर जाकर जानकारी ली गई है परिजनों ने कोई भी विवाद ना होने एवं पोस्टमार्टम कराने से स्पष्ट रूप से लिखित तौर पर मना कर दिया है।