81 लीटर शराब के साथ एक साइकिल जब्त।शराब कारोबारी फरार।

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

भारत-नेपाल सीमा के रमपुरवा सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी ई कंपनी के अधिकारियों व जवानो ने शनिवार की अहले सुबह नियमित गश्ती के दौरान वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पुल के समीप दो शराब कारोबारी ने एक साइकिल पर लदी दो प्लास्टिक के बोरी को लेकर जा रहा था। इसी बीच शराब कारोबारी की नजर एसएसबी के गश्ती टीम पर पडी,एसएसबी के गश्ती टीम को देख दोनो शराब कारोबारी साइकिल छोड पास के गन्ने के खेत में अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकले। उसके बाद एसएसबी ने साइकिल पर लदी दो प्लास्टिक के बोरी को खोल कर देखा तो उसमें 120 पाउच (72) लीटर देसी चुलाई शराब एवं नेपाली दादा ऑरेंज के 30 बोतल (300 ML) 9 लीटर शराब को जप्त कर लिया। इस आश्य की जानकारी देते हुए रमपुरवा सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक सत्यजीत दास ने बताया,कि एसएसबी जवानों के द्वारा पकड़े गए शराब की बड़ी खेप व साइकिल को वाल्मीकि नगर थाना के हवाले कर दिया गया है।

इधर वाल्मीकि नगर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी के द्वारा पकड़े गये शराब की बड़ी खेप व साइकिल के मामले में वाल्मीकि नगर थाना कांड संख्या 28/23 मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।