जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मानवेंद्र मिश्र को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित

नगर स्थित सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन कर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मानवेंद्र मिश्र को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सीमा स्वधा एवं प्रबंध निदेशक सौरभ के स्वतंत्र ने संयुक्त रूप से मोमेंटो प्रदान कर न्यायिक सेवा में उनके योगदान की सराहना की।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की बच्चियों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत के साथ की गई। छात्राओं ने अतिथि न्यायाधीश को चंदन का टीका लगाकर सम्मान प्रकट किया, जिससे पूरा वातावरण गरिमामय और उत्साहपूर्ण हो गया। उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने भी तालियों के साथ अतिथि का स्वागत किया।सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय की प्राचार्या सीमा स्वधा ने अपनी स्वलिखित पुस्तकों अठन्नी, गिरती दीवारों का सच तथा निराला पर आधारित शोध पुस्तक की प्रतियां एडीजे मानवेंद्र मिश्र को भेंट कीं। उन्होंने कहा कि साहित्य और न्याय दोनों ही समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं और ऐसे मंचों पर इनका समन्वय विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी होता है। वहीं विद्यालय के प्रबंध निदेशक सौरभ के स्वतंत्र ने अपनी पत्रिका स्पंदन के दो अंकों की प्रतियां भेंट करते हुए कहा कि शिक्षा संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, कानून के प्रति सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।अपने संबोधन में एडीजे मानवेंद्र मिश्र ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश ही समाज को सशक्त बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहने और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यालय में शैक्षणिक के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने वाला साबित हुआ।