इंडो नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ की बैठक आयोजित, संगठन की मजबूती व सामाजिक दायित्वों पर हुई विस्तृत चर्चा

बगहा। इंडो नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक वाल्मीकि नगर रोड स्टेशन के समीप लालबाबू साहनी के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने, सीमा क्षेत्र में पत्रकारों की भूमिका और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों पर गंभीर मंथन किया गया। बैठक का उद्देश्य पत्रकारों को संगठित कर एक सशक्त मंच तैयार करना और समाजहित में प्रभावी भूमिका निभाना रहा। बैठक की अध्यक्षता नेपाल से आए वरिष्ठ पत्रकार आर. पी. उपाध्याय ने की, जबकि संचालन संघ के सचिव नत्थू शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बगहा दो के प्रखंड विकास पदाधिकारी विदु राम उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने संगठन के निबंधन पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि यह संघ सकारात्मक पत्रकारिता और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इंडो नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ केवल पत्रकार हितों तक सीमित न रहकर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा। इसके तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री, वस्त्र एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराने की योजना पर सहमति बनी। साथ ही आपदा या आपात स्थिति में सीमावर्ती इलाकों में मानवीय सहायता पहुंचाने पर भी चर्चा की गई। संघ का निबंधन पूर्ण होने पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत से खुशी व्यक्त की और इसे संगठन के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया। वक्ताओं ने कहा कि निबंधन के बाद संघ की पहचान और जिम्मेदारी दोनों बढ़ गई हैं, जिससे अब योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना संभव होगा। बैठक में संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार, माधवेंद्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा, विधि सलाहकार चंद्रभूषण शांडिल्य, संजय पांडेय, शिवा तिवारी, हरिद्वार काजी, दिलीप कुमार, समीउल्लाह काशमी सहित नेपाल से आए उमेश जी एवं संजय जी मौजूद रहे। इसके अलावा दर्जनों पत्रकारों की उपस्थिति ने बैठक को गरिमामय बनाया। अंत में संगठन को और सशक्त बनाने, सदस्यता बढ़ाने तथा नियमित बैठकों के आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।