पीलीभीत में बिजली कनेक्शन काटने गई बिजली टीम कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट,शिकायत पर पुलिस ने दो को लिया हिरासत में एक फरार।

बिजली कनेक्शन काटने गई बिजली टीम कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट,शिकायत पर पुलिस ने दो को लिया हिरासत में एक फरार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/****

यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद के कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती में बिजली कनेक्शन काटने एवं बकाया बिल जमा करने के लिए गई बिजली टीम के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर दी गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,वही सूचना पर एसडीओ जहानाबाद मोहित गुप्ता ने पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी जुटाकर अवर अभियंता वेद राम के द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र थाना जहानाबाद पुलिस को दिया है।बिजली कर्मचारियों ने सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आपको बताते चलें जहानाबाद पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार मीडिया को बताया गया है अवर अभियंता 33/11 के0 वी0 जहानाबाद को उच्च अधिकारी विद्युत विभाग एवं शासन के बिल बकाया को जमा कराने के आदेश अनुसार आज दिनांक 27 फरवरी 2023 को डी0सी0 टीम अरविंद प्रसाद टी0जी 2 रामचंद्र,रघुवीर,अमित हेमराज,लाखन,गंगाराम आदि के साथ मोहल्ला नई बस्ती जहानाबाद जिला पीलीभीत में भेजा गया था।इस दौरान बिल चेक करते हुए हम लोग हिकमत खान पुत्र किफायतुल्ला के दरवाजे पर पहुंचे और उपरोक्त हिकमत खान से जांच हेतु बिजली का बिल मांगा।परंतु उपरोक्त टालमटोल करने लगा हम लोगों के द्वारा बार-बार बिजली बिल मांगने पर उपरोक्त हिम्मत खान पुत्र किफायत तुल्ला खान एवं शादाब ब शमी गाली गलौज करने लगे,तब हम लोगों ने इसका विरोध करते हुए उपरोक्त लोगों का वीडियो बनाने लगे,इतने में उपरोक्त मारपीट करने लगे।इस दौरान हम लोगों में से बिजली कर्मचारी रामचंद्र का फोन छीन लिया गया जिसमें 2 सिम कार्ड पड़े थे एवं अरविंद प्रसाद का फोन तोड़ दिया गया और जरूरी कागजात छीन कर अपने कब्जे में कर लिए।मारपीट में रामचंद्र के काफी गंभीर चोटें आई हैं। अवर अभियंता वेद राम ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में कोतवाल जहानाबाद से मीडिया संवाददाता के द्वारा जानकारी ली गई तो कोतवाल जहानाबाद अशोक पाल के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है शिकायत पत्र मिला है मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।