मुखबिर की सूचना पर चार पहिया वाहन में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले पति और पत्नी को किया गया गिरफ्तार।एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपित पत्नी और पति को भेजा जा रहा है जेल।पी

मुखबिर की सूचना पर चार पहिया वाहन में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले पति और पत्नी को किया गया गिरफ्तार।एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपित पत्नी और पति को भेजा जा रहा है जेल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/*****


पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव के आदेशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया के दिशा निर्देशन में कोतवाली जहानाबाद पुलिस को चार पहिया वाहन गाड़ी में पुलिस चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 2 किलो 890 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ महिला और एक युवक को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता मिली है। महिला युवक आपस में पति-पत्नी बताए गए हैं।आपको बताते चलें उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अपराध रोकने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जहानाबाद पुलिस को बलेनो गाड़ी में एक महिला और एक पुरुष को 2 किलो 890 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के द्वारा गिरफ्तार महिला और पुरुष पति-पत्नी बताए गए हैं।पुलिस के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान मुखबिर खास के द्वारा सूचना मिली कि एक बलेनो गाड़ी अवैध मादक पदार्थों के साथ अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने के लिए घूम रही है, सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया के दिशा निर्देशन में थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर चार पहिया बलेनो गाड़ी को पकड़ लिया गया तथा गाड़ी से हुरन निशा पत्नी इकराम निवासिनी ग्राम कटईया इस्लाम थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत एवं इकराम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम खैलम थाना अलीगंज जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस को महिला आरोपिता हुरन निशा के पास से एक प्रोग्राम और आरोपित इकराम के पास से 1 किलो 890 ग्राम अफीम बरामद किया गया है।पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अंतर्गत धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।आपको बताते चलें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के परिजन और रिश्तेदार अवैध मादक पदार्थों का व्यापार करते हैं जिसके चलते महिला आरोपिता का एक रिश्तेदार पंजाब राज्य में गिरफ्तार हुआ है।वही द्वारा 2 किलो 890 ग्राम बरामद किए गए अवैध मादक पदार्थ की कीमत की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए की बताई जा रही है।वहीं पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।