पीलीभीत में मंडी परिषद से वनी सड़क हाथ से उखड़ी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

पीलीभीत।जनपद में आए दिन सड़कों के घटिया निर्माण के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं इसके बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा है ताजा मामला बरखेड़ा क्षेत्र के मधैया आमडार संपर्क मार्ग का है जहां घटिया निर्माण सामग्री से हुए निर्माण के कारण सड़क हाथों से ही उखड़ रही है ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य क लेकर हाथ उठाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया की पूर्व में शिकायत करने के वावजूद सुधार नहीं हुआ।