पीलीभीत पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर लूट में दर्ज मु0अ0स0 12/2023 धारा 395/397/ 412/ 120 बी भादवि में वांछिंत आरोपित नितिन गंगवार को किया गया गिरफ्तार,भेजा गया जेल।

पीलीभीत पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 12/2023 धारा 395/397/ 412/ 120 बी भादवि में वांछिंत आरोपित नितिन गंगवार को किया गया गिरफ्तार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/****

पीलीभीत पुलिस के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 05.01.2023 को अयाजुद्दीन पुत्र फैयाजुद्दीन नि0 पंजाबियान थाना कोतवाली पीलीभीत के द्वारा थाना सुनगढी पर मुनीम से 170000/- रुपये लूटने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 12/2023 धारा 392 भादवि0 बनाम मोटरसाइकिल सवार 03 लडके अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था।उक्त घटना के सम्बन्ध मे दिनांक 19.01.2023 को SOG टीम व थाना पुलिस द्वारा 08 अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा चुका है।इस संबंध में लगातार फरार चल रहे आरोपित नितिन गंगवार पुत्र देव कुमार गंगवार उम्र 20 वर्ष नि0 रुद्रपुर थाना कैंम्प (उत्तराखंड) लगातार फरार चल रहा था।पुलिस के द्वारा आगे जानकारी देते हुए बताया गया है राजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत व उ0नि0 कमलेश सिंह चौकी प्रभारी आसाम रोड के द्वारा समय करीब मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे आरोपित नितिन को लुटे गये रुपयों 50000/- के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपित नितिन गंगवार पुत्र देव कुमार गंगवार उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय पीलीभीत भेजा गया।लूट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढी,उ0नि0 कमलेश सिंह आसाम चौकी प्रभारी,हे0का0 उमेद कुमार,का0 राजू वर्मा,का0 सुमित राठी शामिल रहे हैं।