अपनी प्रेमिका से मिलने आए लापता युवक का शव गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मिली।।


महराजगंज/रायबरेली: अपनी प्रेमिका से मिलने आए लापता युवक का शव गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मिल गई है। परिजनों की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने लापता युवक की खोजबीन शुरू कर दी थी, पहली कामयाबी पुलिस को उस समय मिली थी, जब उसके मोबाइल फोन की लोकेशन प्रेमिका के घर का मिला था। उसके बाद पुलिस ने प्रेमिका के घर से लापता युवक की बाइक और फोन को बरामद किया था। साथ में अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने प्रेमिका के पिता और परिजनों को हिरासत में लिया था। अनहोनी की आशंका को देखते हुए महराजगंज कोतवाल श्याम कुमार पाल ने मऊ नहर कोठी से तैराक बुलाकर जौनपुर ब्रांच बड़ी नहर में युवक की तलाश शुरू कर दी थी। मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ठाकुरपुर का है। सोमवार को गांव पहुंची लखनऊ पुलिस ने गांव के छेद्दू पासी के घर से एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया था। बताया जाता है कि, यह बाइक और मोबाइल फोन बाराबंकी जनपद के थाना हैदर गढ़ के गांव खेरवा मजरे सराय निवासी भगवानदास उर्फ बबलू का है। जो विगत 8 फरवरी से संदिग्ध अवस्था में लापता था। यह भी बताया जाता है कि, छेद्दू पासी की विवाहित पुत्री पूनम से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था, तभी से वह लापता था। पुलिस ने मामले में पूनम के पिता और उसके परिजनों को हिरासत में लिया था और पूछताछ कर रही थी। बताते हैं कि, पूनम का विवाह करीब 3 साल पहले बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खेरवा मजरे सराय निवासी हरकरन रावत से हुआ था। लापता युवक भगवानदास उर्फ बबलू हरकरन का पड़ोसी था। यह लखनऊ नगर निगम में कर्मचारी है।विवाह के बाद ससुराल में पूनम की बबलू से दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्रेम में बदल गई। उसके बाद से पूनम का बबलू से लगातार मेलजोल बना रहता था। इस मेलजोल के कारण पूनम के वैवाहिक जीवन में तनाव भी आ गया था। इधर वह अपने दो बच्चों के साथ मायके में रह रही थी। बताया जाता है कि, बबलू पूनम से मिलने अक्सर उसके मायके में आया करता था। घटना के दिन भी वह पूनम से मिलने उसके मायके में आया हुआ था।उधर पूनम के पिता छेद्धू से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी। लापता युवक की तलाश में पुलिस आसपास के जंगल और शारदा सहायक नहर को खंगाल रही थी। पुलिस को पूरी आशंका थी कि, युवक के साथ अनहोनी हुई है और युवक का सुराग नहर या जंगल में ही मिल सकता है। इसलिए महाराजगंज कोतवाल श्याम कुमार पाल ने नहर कोठी मऊ से गोताखोर बुलाकर शारदा सहायक नहर जौनपुर ब्रांच में पहुंचकर आसपास काफी खोजबीन करने के बाद युवक का शव पूरे बिंधादीवान मजरे चिनगाही नहर पुल कोतवाली मोहनगंज अमेठी से बरामद हो गया।कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि, मोहनगंज थाना क्षेत्र के विंधादीवान मजरे चिनगाही नहर पुल के पास पानी से लापता भगवान दास उर्फ बबलू का शव बरामद कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।