बिजनौर के निवासी की कश्मीर में सैलून का काम कर रहे माजिद घर में दम घुटने से पति-पत्नी व तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

कश्मीर में सैलून का काम कर रहे एक व्यक्ति के घर में दम घुटने से पति-पत्नी व तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई । शवों का कश्मीर में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतकों के शव गुरुवार की सवेरे उनके गांव पहुंचने की उम्मीद है। मौत से परिवार में कोहराम मच गया गांव में गम का माहौल है बिजनौर थाना कोतवाली शहर के गांव मंडावली सैदू निवासी मोहम्मद माजिद अंसारी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की तहसील किसलपुरा में 15 वर्ष से सैलून का काम करता है। बताया जाता है कि बीती रात उसके घर में एक दिन पूर्व माजिद की पत्नी शाहना ने एक पुत्र को जन्म दिया थाअधिक ठंड होने के कारण मोहम्मद माजिद ने ठंड से बचने के लिए अपने घर में रूम हीटर लगा रखा था, जिससे घर में सो रहे मोहम्मद माजिद (35), पत्नी शाहना (30) व उनके पुत्र फैजान (7), अबूजर (5) व नवजात शिशु सहित 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक मोहम्मद माजिद के मंडावली सैदू निवासी उसके भाई मुफ्ती वाजिद ने जब अपने भाई को कश्मीर फोन किया तो फोन की घंटी बजती रही फोन किसी ने रिसीव नहीं किया। जब परिवार के लोगों से बात नहीं हुई तो उन्होंने पास में ही रह रहे मंडावली सैदू निवासी मोहम्मद जाहिद व उसके भाई मोहम्मद वसीम को फोन किया तो उन्होंने घटना के बारे में बताया घटना का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने कश्मीर में मृतकों के शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के सब गुरुवार सवेरे घर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। घटना से गांव में गम का माहौल है सभी शव के आने का इन्तेजार कर रहें हैं।