बिजनौर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल का अग्निसुरक्षा दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया।

बिजनौर। बुधवार को सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय द्वारा विदुरकुटी गंगा घाट दारानगर गंज थाना कोतवाली बिजनौर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल का अग्निसुरक्षा दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया। मेला स्थल के सभी सेक्टरों में लगने वाले अस्थाई पंडालो, इलेक्ट्रिकल पैनल, मुख्य मार्गो एवं गंगा घाटों पर फायर टेंडर/अग्निशमन कर्मियों को फायर एस्ट्यूब्यूशर के साथ ड्यूटी स्थापित करा दी गयी है। मेला स्थल पर आयोजको द्वारा लगाये जाने वाले अस्थाई पंडालो हेतु आयोजको को मानको के अनुसार पंडाल लगाये जाने हेतु एवं अग्निसुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।