पीलीभीत में सरकारी जमीन पर खड़े पाकड़ के पेड़ों को चोरों ने कटवाया,लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,चोरी की लकड़ी बरामद करते हुए तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

सरकारी जमीन पर खड़े पाकड़ के पेड़ों को चोरों ने कटवाया, लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,गिरफ्तार कर भेजे गए जेल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/***

यूपी के जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम खरोसा मैं सरकारी भूमि पर खड़े पकड़ के पेड़ों को चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिस के संबंध में हल्का लेखपाल साधना राणा ने थाना न्यूरिया में लिखित रूप से नामजद प्रार्थना पत्र दिया जिस पर थाना न्यूरिया पुलिस के द्वारा 3 लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।उक्त प्रकरण पर थाना प्रभारी रोहित कुमार के द्वारा मीडिया को बताया गया है हल्का लेखपाल साधना राणा की शिकायत पर दर्ज मुकदमा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के आदेशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान के अंतर्गत थाना न्यूरिया पुलिस के द्वारा नामजद आरोपी बृजलाल पुत्र चंदन निवासी छोटी फुलहर थाना न्यूरिया एवं सुरेश पुत्र रामचरण लाल निवासी ग्राम मेथी थाना न्यूरिया तथा मुजीब हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मोहल्ला यार खां थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत को जनकपुरी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।थाना प्रभारी रोहित कुमार के द्वारा आगे बताया गया है तू ही आरोपित पूर्व में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 41/2023 धारा 379 भारतीय दंड विधान 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है इसके अलावा गिरफ्तार सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 411 भारतीय संविधान के अंतर्गत बढ़ोतरी की गई है।गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली में लदे42 लकड़ी के लट्ठे बिक्री के 2200 ₹ बरामद किए गए हैं।आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रोहित कुमार,उप निरीक्षक मनवीर सिंह,कांस्टेबल सूरजभान एवं कांस्टेबल गौरव शर्मा शामिल रहे हैं।