पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के भनऊ घाट के निकट पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई है। बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बदमाश पप्पू पुत्र जाफर अली का बड़ा अपराधिक इतिहास है, आरोपी बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। आरोपी द्वारा गौकशी की घटनाओं को अंजाम देता है। बिछवा थाना क्षेत्र के बीते दिनों ग्राम सुन्नामई के निकट खाली पड़े मैदान में गौकशी की घटना को अंजाम दिया गया था, तबसे आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी पप्पू के अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और भारी संख्या के कारतूस भी बरामद किए हैं l