डंफर में घुसी बोलरो,एक की मौत, तीन गंभीर

बारात से वापस लौट रही बोलेरो के उड़े परखच्चे,प्राइवेट नंबर गाड़ियां शादियों में मचा रही धूम

रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र एनएच 232 पर रफ्तार का कहर बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी।सोमवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी फतेहपुर रायबरेली मार्ग एनएच 232 पर दोसडका के निकट सड़क किनारे खड़े डफर में बोलेरो गाड़ी पीछे जा घुसी।जिसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।बोलेरो में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई।जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बोलेरों सवार सभी लोग ओरी का पुरवा गांव निवासी बच्चू के बेटे की बारात में शामिल होने सरेनी के नीबी गांव गए थे। बारात में शामिल होने बाद घर वापसी कर रहे थे।जिसमें पूरेटोडी गांव निवासी प्रिंशू, निखिल, सोनू, कौशल, मोहित, सूरज, सुनील व सूदन खेड़ा निवासी जय सिंह बैठकर घर वापस लौट रहे थे।तभी अचानक करीब मध्य रात्रि को बोलेरो सड़क किनारे खड़े डंफर में पीछे से घुस गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी ट्रक में बुरी तरह फस गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से बोलेरो को बाहर निकलवाया। दुर्घटना में जय सिंह, मोहित, सूरज और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी लालगंज लाया गया।जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया।जबकि गंभीर रूप से घायल जय सिंह व मोहित की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना की बाबत प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।बताते चले की शादी ब्याह के मौसम में प्राइवेट गाड़ियां अच्छा खासा मुनाफा भी कमाती है।जबकि ये गाड़ियां पर्सनल होती है मगर इन्हे किराए पर चलाते है।पुलिस और यातायात प्रभारी चेकिन के दौरान आंखों में धूल झोंक के निकल जाती है।शादी ब्याह के मौसम में कुछ ऐसी भी गाड़ियां रोड पर दिखाई देती है,जिनका न पेपर है,बस रोड पर चल रही है।ऐसी गाड़ियों पर प्रशासन को तत्काल रोक लगाना चाहिए।