राजस्थान/चितौड़गढ़ - बेगूं नितिन स्पिनर्स फैक्ट्री के एक कर्मचारी की हुई संदिग्ध मौत,पुलिस जुटी जांच में

चित्तौड़गढ़। बेगूं उपखंड क्षेत्र में संचालित एक संस्थान में सोमवार प्रातः एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है, सूचना पर बेगूं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ कोटा एन एच 27 पर भंवरिया कलां में संचालित नितिन स्पिनर्स लिमिटेड में सोमवार प्रातः करीब 6.30 बजे एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना मिलने पर संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमिक को बेगूं उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर एएसआई हंसराज मीणा ने मय जाब्ता मौके पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर पड़ताल शुरू की। बताया गया कि वीविंग यूनिट के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत दौसा निवासी 40 वर्षीय मुकेश गुर्जर पिता प्रभु सिंह गुर्जर को सोमवार प्रातः 7 बजे के करीब श्रमिक कॉलोनी की बिल्डिंग के पास अचेत अवस्था में देखा गया। सूचना पर संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तथा श्रमिक को बेगूं उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा श्रमिक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बेगूं थाना पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर मृतक श्रमिक के शव को मोर्चरी में रखवाया। इधर बेगूं थाना पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण कर पड़ताल शुरू की। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। दोपहर बाद मृतक के परिजनों के बेगूं चिकित्सालय पहुंचने पर परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। घटना के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।