लूट की घटना से हेमराज ने किया इनकार,मोबाइल घर आते समय कहीं गिर जाने के संबंध में थाना जहानाबाद पुलिस को आज दिया प्रार्थना पत्र,मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने की मांग।

लूट की घटना से हेमराज ने किया इनकार,मोबाइल घर आते समय कहीं गिर जाने के संबंध में पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/*****

यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र की पुलिस चौकी परेवा वैश्य के ग्राम कल्याणपुर चक्रतीर्थ निवासी हेमराज पुत्र दाताराम ने लूट की घटना को नकारते हुए जहानाबाद पुलिस को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें बताया गया है कि दिनांक 13 जनवरी 2030 की शाम करीब 6:00 बजे जहानाबाद से अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव कल्याणपुर चक्रतीर्थ आ रहा था कि रास्ते पर ग्राम कल्याणपुर चिकित्सीय की तरफ रास्ते में मेरा मोबाइल रेडमी पेंट की जेब से गिर गया था।मोबाइल गिर जाने की सूचना मैंने चौकी परेवा वैश्य पर दी थी। आज दिनांक 15 जनवरी 2023 को लिखित रूप से फोन गिर जाने की सूचना दे रहा हूं। हेमराज ने जहानाबाद पुलिस से मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर तलाश करने की मांग की है।यहां आपको बताना बेहद आवश्यक है समाचार पत्रों में हेमराज के नाम से एक लूट की घटना की खबर प्रकाशित हुई है जब इस संबंध में मीडिया संवादाता के द्वारा जानकारी ली गई तो हेमराज ने घटना को सिरे से नकार दिया है उसने कहा है कि मेरे साथ लूट की कोई भी घटना नहीं हुई है और ना ही मेरे द्वारा 112 पुलिस को कोई भी फोन किया गया है।हेमराज ने बताया मेरा तो मोबाइल गिर गया था जिसकी सूचना मैंने आज परेवा वैश्य पुलिस चौकी पुलिस को लिखित रूप से दी है।थाना प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद प्रभास चंद से इस संबंध में जानकारी ली गई है तो प्रभारी जहानाबाद के द्वारा बताया गया है फोन गिर जाने की सूचना लिखित रूप से परेवा वैश्य चौकी पुलिस को दी गई है मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया जा रहा है।