बरेली दबंग से भूमि खाली नहीं कराई उपले पाथने की जगह पर बुलडोजर चला रहे अधिकारी

नवाबगंज ग्राम मुड़िया तेली में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला लंबे समय से चल रहे का निस्तारण ना होने के उपरांत भी पुलिस प्रशासन को साथ में लेकर वहां के लेखपाल ने पूरा तांडव मचाया। ग्रामीणों की मांग थी की ग्राम समाज की भूमि पर जिस दबंग का कब्जा है उस दबंग से उसे कब्जा मुक्त कराया जाए व जहां पर महिलाएं उपले थोपते आई थी उस जगह पर टंकी बनाने का आदेश आया है ग्रामीण उसका विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि यह कह रहे हैं कि टंकी बनने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन ग्राम समाज की जो 7 बीघा भूमि दूसरे गांव से बसे छविनाथ के द्वारा लंबे समय से उनके कब्जे में है जिसे वह बराबर जोत कर उसका लाभ उठा रहे हैं उसे कब्जा मुक्त कराने से ग्राम की टंकी बनने की समस्या व ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का समाधान हो जाता लेकिन प्रशासन द्वारा उसे न किए जाने पर दबंगई के द्वारा ग्रामीण महिलाओं के ऊपर जेसीबी चलाकर यह दिखाया जा रहा है कि आज के दौर में जनता कोई चीज नहीं है जो भी है ताकतवर सरकार है प्रशासन है वह कुछ भी कर सकता है यह सीन आज ग्राम मुड़िया तेली में देखा गया जिसमें पैनी नजर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार वहां ग्रामीणों की पुकार पर वहां सुबह से पहुंची हुई थी जिन्होंने बराबर प्रशासन के लोगों से अपील की कि आप 2 दिन का समय दें क्योंकि आज नवाबगंज प्रशासन उपस्थित नहीं है मैं उनसे बात कर कर अपनी कार्यवाही कर सकते है लेकिन उन्होंने वह समय ना देकर जेसीबी को बुलवाकर उपलो पर जेसीबी चलवा कर अपनी दबंगई को प्रदर्शित किया सारी गड़बड़ी की वजह संस्था अध्यक्ष ने बताया कि नवाबगंज प्रशासन को भी लगता है गुमराह किया जा रहा है यहां की जो लेखपाल है वह ग्रामीणों से बहुत ही अभद्र भाषा में बात करती है और संस्था अध्यक्ष से भी असभ्यता का परिचय देते हुए उनकी किसी बात का उसने जवाब नहीं दिया लेखपाल द्वारा दबंग के कब्जे में जो जमीन है उसको न नापने की वजह इस बात को दर्शाता है कि लेखपाल उस दबंग द्वारा कोई लाभ प्राप्त कर चुकी है जिस पर जनप्रतिनिधियों का भी हाथ है। जेसीबी के सामने ग्राम की सभी महिलाएं खड़ी हो गई उन्होंने कहा कि यह जेसीबी तब चलेगी जब उस भूमि को नपवाया जाएगा जो छविनाथ के कब्जे में है उस ग्राम समाज की भूमि के मुक्त होने से पूरे गांव की समस्या का समाधान हो जाएगा जिस पर पैनी नजर संस्था ने एक महीना पूर्व अपना प्रार्थना पत्र दे रखा था ग्राम प्रधान व कई ग्रामीणों ने भी प्रार्थना पत्र दे रखा था उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि नवाबगंज प्रशासन ने एक टीम बनाकर उसे नापने का व कब्जा मुक्त कराने का आदेश लेखपाल को दिया था मगर उसने वह कार्य नहीं किया। जिस पर नवाबगंज प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की। लेखपाल द्वारा प्रशासन को भी गुमराह किया जा रहा है जिसका खुलासा संस्था अध्यक्ष प्रशासन के सामने स्वयं करेंगी ग्रामीणों की उपस्थिति में। संस्था अध्यक्ष सुनीता गंगवार की अपील पर पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्यवाही रोकी और कहा कि ठीक है आपको नवाबगंज प्रशासन से बात करने का पूरा मौका दिया जाएगा।